1 of 6
फिल्मी सितारे
– फोटो : अमर उजाला
एनिमेटिड फिल्म ‘द लायन किंग’ के बाद इसके प्रीक्वल में एक बार फिर शाहरुख खान ने मुफासा को आवाज दी है। फिल्म सिनेमाघरों में लगी है। इस फिल्म में उनके बेटे आर्यन खान सिंबा की आवाज बने हैं। वहीं अबराम ने युवा मुफासा को आवाज दी है। शक्ल-सूरत का अपना आकर्षण है तो आवाज का आकर्षण भी कम नहीं। शाहरुख खान ही नहीं, कई सितारे अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं। कई फिल्मों में वे चर्चित किरदारों की आवाज बन चुके हैं। आइए जानते हैं…

2 of 6
श्रेयस तलपदे
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
श्रेयस तलपदे
मुफासा में श्रेयस तलपदे ने टिमोन के किरदार को अपनी आवाज दी है। यह पहला मौका नहीं है। वे कमाल के वॉइस आर्टिस्ट हैं। ब्लॉकबस्टर हिंदी मूवी पुष्पा में उन्होंने अल्लू अर्जुन को वॉइस दी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट के हिंदी संस्करण में भी श्रेयस तलपदे ने आवाज दी है।

3 of 6
अजय देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
अजय देवगन
अजय देवगन का अभिनय सभी ने देखा है। एक्शन फिल्मों से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों तक उन्होंने अपनी अदाकारी का दम दिखाया है। लेकिन, वे वॉइस आर्टिस्ट भी कमाल के हैं। अभिनेता ने साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म ‘ध्रुवा’ में उन्हें अपनी आवाज दी।

4 of 6
सचिन गोले
– फोटो : इंस्टाग्राम
सचिन गोले
वॉयस ओवर इंडस्ट्री में सचिन गोले भी एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई साउथ हीरोज को अपनी आवाज दी है। केजीएफ स्टार यश पर उनकी आवाज सबसे फिट बैठती है। उन्होंने यश की केजीएफ में भी अपनी आवाज दी थी।

5 of 6
शरद केलकर
– फोटो : इंस्टाग्राम