Film War 2: फिल्म ‘वॉर 2’ का नया पोस्टर जारी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर

Film War 2: फिल्म ‘वॉर 2’ का नया पोस्टर जारी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर


यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘वॉर 2’ का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के किरदार के बीच जबरदस्त टक्कर की झलक है। इस पोस्टर पर फैंस ने भी रिएक्शन दिए हैं। 

Trending Videos

ऋतिक और एनटीआर का इंटेंस लुक 

‘वॉर 2’ के पोस्टर में ऋतिक हाथों में तलवार लिए इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। जबकि जूनियर एनटीआर भी गुस्से में हैं। वहीं कियारा आडवाणी हाथ में बंदूक लिए दिख रही हैं। साथ ही पोस्टर में नीचे ऋतिक और जूनियर एनटीआर बोट पर एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। ऋतिक को अपनी एक्शन इमेज के लिए बॉलीवुड में जाना जाता है, वहीं जूनियर एनटीआर भी साउथ फिल्मों के बड़े एक्शन स्टार हैं। अब दोनों को दर्शक फिल्म ‘वॉर 2’ में जबरदस्त एक्शन करते हुए देखेंगे।  

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

यूजर्स ने भी दिए रिएक्शन 

‘वॉर 2’ फिल्म के इस नए पोस्टर को फैंस ने भी खूब पसंद किया है। यूजर्स ने इस पर खूब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर्स लिखता है, ‘मुझे यह पोस्टर अच्छा लगा।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘जय एनटीआर।’ वहीं ऋतिक के फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में हाजिरी लगाई। ऋतिक के लुक पर फायर और हार्ट इमोजी बरसाए हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: War 2 Trailer: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के ट्रेलर पर आया अपडेट, 3 मिनट का कट हुआ लॉक

कब रिलीज होगी फिल्म 

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। महज 30 दिन ही इस फिल्म काे रिलीज होने के लिए बचे हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर अर्यान मुखर्जी हैं।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *