Films On Tribals: ‘जंगल क्राई’ से लेकर ‘आक्रोश’ तक इन फिल्मों में दिखाई गई आदिवासियों की कहानी, दिखा संघर्ष

Films On Tribals: ‘जंगल क्राई’ से लेकर ‘आक्रोश’ तक इन फिल्मों में दिखाई गई आदिवासियों की कहानी, दिखा संघर्ष



27 जून को सिनेमाघरों में फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज हुई है। फिल्म में विष्णू मांचू ने एक आदिवासी व्यक्ति का रोल निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि आदिवासी शख्स पहले नास्तिक होता है इसके बाद वह भगवान शिव का भक्त बन जाता है। यह किरदार विष्णु मांचू ने निभाया है। ऐसे में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनमें आदिवासियों की कहानी दिखाई गई है।




Trending Videos

Indian Films Based on Tribals Jai Bhim Sherni Chak de India RaOne Kannappa

जंगल क्राई
– फोटो : यूट्यूब


जंगल क्राई

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंगल क्राई’ में रग्बी खेल की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि ओडिशा के वंचित आदिवासी बच्चे किस तरह से ब्रिटेन में अंडर-14 रग्बी विश्व कप जीतते हैं। यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में एमिली शाह और अभय देओल ने अहम किरदार निभाया है।


Indian Films Based on Tribals Jai Bhim Sherni Chak de India RaOne Kannappa

जय भीम
– फोटो : यूट्यूब


जय भीम

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय भीम’ में एक आदिवासी परिवार की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि एक आदिवासी शख्स को झूठे इल्जाम में फंसाकर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया जाता है जहां उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद उसकी पत्नी को एक वकील इंसाफ दिलाता है।


Indian Films Based on Tribals Jai Bhim Sherni Chak de India RaOne Kannappa

शेरनी
– फोटो : यूट्यूब



Indian Films Based on Tribals Jai Bhim Sherni Chak de India RaOne Kannappa

आर्टिकल 15
– फोटो : यूट्यूब


आर्टिकल 15  

फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में भारत में चल रही जाति-आधारित भेदभाव और हिंसा को दिखाया गया है। फिल्म में आदिवासियों सहित हाशिए पर पड़े समुदायों की खस्ता हालत दिखाने की कोशिश की गई है। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन अभिनव सिन्हा ने किया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *