{“_id”:”679bc3372fc8a74eb80bf845″,”slug”:”first-copy-munawar-faruqui-became-king-of-piracy-world-showed-his-powerful-style-in-the-trailer-on-mx-player-2025-01-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”First Copy: पाइरेसी की दुनिया के बादशाह बने मुनव्वर फारूकी, ‘फर्स्ट कॉपी’ के ट्रेलर में दिखा दमदार अंदाज”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
मुनव्वर फारूकी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुनव्वर फारूकी की नई वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में मुनव्वर बॉलीवुड और डीवीडी के दौर से जुड़ी कहानियां दिखाने जा रहे हैं। ट्रेलर देख कर लगता है कि ‘फर्स्ट कॉपी’ में उस दौर की कहानी होगी, जब डीवीडी हुआ करती थी और बॉलीवुड इससे डरता था। मुनव्वर का किरदार सीरीज में उनके फैंस को पसंद आ रहा है।