Site icon bollywoodclick.com

Fit Actors: 60 की उम्र पार कर चुके ये एक्टर हैं सुपर फिट, फिटनेस में देते हैं यंग हीरोज को टक्कर

Fit Actors: 60 की उम्र पार कर चुके ये एक्टर हैं सुपर फिट, फिटनेस में देते हैं यंग हीरोज को टक्कर



आज विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इसमें हिस्सा लिया और योग करते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। ये एक्टर 60 साल की उम्र को पार कर चुके हैं और अभी भी कई युवा अभिनेताओं को फिटनेस में टक्कर देते हैं। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन एक्टर हैं शामिल।




Trending Videos

2 of 7

अनिल कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@anilskapoor


अनिल कपूर

अनिल कपूर बॉलीवुड के एवर यंग एक्टर हैं, जिन पर उम्र का असर पता ही नहीं चलता है। अनिल कपूर 68 साल के हो गए हैं। लेकिन वो अभी भी काफी यंग लगते हैं और फिटनेस के मामले में वो कई नए एक्टर्स को भी कंपटीशन देते हैं। वो अक्सर एक्सरसाइज और योगा करते हुए अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनकी एनर्जी की अक्सर इंडस्ट्री में चर्चा होती रहती है।


3 of 7

सनी देओल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सनी देओल

ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल भी खुद को काफी फिट बनाए हुए हैं। सनी देओल 67 साल के हो चुके हैं, लेकिन वो अभी भी काफी फिट हैं। सनी देओल अभी भी फिल्मों में भी वैसा ही एक्शन करते नजर आते हैं।


4 of 7

अनुपम खेर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@anupampkher


अनुपम खेर

लीजेंड्री एक्टर अनुपम खेर 70 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। लेकिन वो फिटनेस के मामले में कई यंग एक्टर को भी कड़ी टक्कर देते हैं। अनुपम खेर अक्सर अपनी जिम की फोटोज शेयर करते रहते हैं। उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर भी खुद को काफी फिट बना रखा है।


5 of 7

सुनील शेट्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@suniel.shetty


सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के एक्शन हीरो रहे सुनील शेट्टी भी अब 63 साल के हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने खुद को काफी फिट करके रखा है। फिटनेस के मामले में सुनील शेट्टी आजकल के भी कई हीरोज पर भारी पड़ते हैं।


Exit mobile version