Flop Remake: साउथ की हिट कहानी पर बॉलीवुड ने खेला करोड़ों का दांव, बेबी जॉन से पहले फ्लॉप हुईं ये रीमेक फिल्में

Flop Remake: साउथ की हिट कहानी पर बॉलीवुड ने खेला करोड़ों का दांव, बेबी जॉन से पहले फ्लॉप हुईं ये रीमेक फिल्में



1 of 8

बॉलीवुड की साउथ रीमेक फिल्में
– फोटो : अमर उजाला

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ की फिल्मों का कनेक्शन काफी पुराना है। लंबे समय से हिंदी सिनेमा के मेकर्स साउथ की फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं। हालांकि, कई रीमेक फिल्में सुपरहिट भी साबित हुईं, लेकिन कई फिल्में ऐसी भी रहीं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर हार का मुंह देखना पड़ा। साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक बनीं बॉलीवुड फिल्में कई बार फ्लॉप साबित हुईं। इसका हालिया उदाहरण ‘बेबी जॉन’ है। चलिए आपको बताते हैं उन साउथ रीमेक फिल्मों के बारे में, जो फ्लॉप हुईं।




south remakes in bollywood got flop baby john vikram vedha Selfiee Shehzada Bachchhan Paandey sarfira Jersey

2 of 8

बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn

बेबी जॉन

इस लिस्ट की शुरुआत सबसे पहले ‘बेबी जॉन’ से ही करते हैं। 25 दिसंबर को रिलीज हुई ‘बेबी जॉन’ पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई। यह साउथ फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है, जिसमें विजय और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिकाओं में थे। 2016 में आई ‘थेरी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म की कहानी एक पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ का बजट 160 करोड़ रुपये है। खबर लिखे जाने तक फिल्म का कलेक्शन 23.9 करोड़ रुपये था। लगातार फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में यह फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल होने की तैयारी में है।


south remakes in bollywood got flop baby john vikram vedha Selfiee Shehzada Bachchhan Paandey sarfira Jersey

3 of 8

‘सरफिरा’
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

सरफिरा

अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ 2020 में आई साउथ सुपरहिट फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की रीमेक थी। ‘सोरारई पोटरु’ में सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित थी। हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि राधिका मदान इसमें मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आई थीं। सोरारई पोटरु की अपार सफलता को देखते हुए सरफिरा के भी हिट होने की उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।


south remakes in bollywood got flop baby john vikram vedha Selfiee Shehzada Bachchhan Paandey sarfira Jersey

4 of 8

शहजादा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

शहजादा

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ की रीमेक है। हालांकि, इसके विपरीत ‘शहजादा’ एक बड़ी निराशा साबित हुई। ‘पठान’ की भारी सफलता से बचने के लिए निर्माताओं ने इसकी रिलीज में देरी की, लेकिन इसके बावजूद फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही। 75 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने केवल 47.20 करोड़ रुपये कमाए।


south remakes in bollywood got flop baby john vikram vedha Selfiee Shehzada Bachchhan Paandey sarfira Jersey

5 of 8

बच्चन पांडे
– फोटो : सोशल मीडिया

बच्चन पांडे

साउथ फिल्म ‘जिगरठंडा’ की आधिकारिक रीमेक बच्चन पांडे को भी असफलता का सामना करना पड़ा। अक्षय कुमार और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में उतरी। फरहाद सामजी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई। 165 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 73.17 करोड़ रुपये की कमाई की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *