Game Changer: राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ में चुपचाप जोड़ा गया ये गाना, जानें रिलीज से पहले क्यों हटाया था?

Game Changer: राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ में चुपचाप जोड़ा गया ये गाना, जानें रिलीज से पहले क्यों हटाया था?



1 of 5

गेम चेंजर
– फोटो : एक्स @GameChangerOffl

रिलीज से पहले राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का गाना तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए हटा लिया गया था। ‘गेम चेंजर’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर  ‘जाना हैरान सा’ के हटाए जाने की जानकारी साझा की गई थी। फिल्म से सॉन्ग हटाए जाने के बाद फैंस में काफी निराशा थी, लेकिन अब इसे चुपचाप दूसरे दिन जोड़ दिया गया। 

 




Ram charan movie Game changer song naanaa hyraanaa added on second day of release

2 of 5

गेम चेंजर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

जोड़ा गया ‘जाना हैरान सा’

123 तेलुगु के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ से हटाया गया गाना ‘जाना हैरान सा’ फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन चुपचाप जोड़ दिया गया है। निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘नाना हयाना’ या ‘जाना हैरान सा’ गाना आधिकारिक तौर पर 14 जनवरी, 2025 से फिल्म में जोड़ा जाएगा। 

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: ‘गेम चेंजर’ का दूसरे दिन ही हुआ ‘गेम ओवर’? जानें कुल कलेक्शन

 


Ram charan movie Game changer song naanaa hyraanaa added on second day of release

3 of 5

गेम चेंजर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

क्यों हटाया गया था सॉन्ग?

फिल्म के रिलीज से पहले शुक्रवार को इसके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया कि गाने को ‘तकनीकी चुनौतियों के कारण संपादित करना पड़ा।’ पोस्ट में लिखा, सभी का पसंदीदा, गेम चेंजर, ‘जाना हैरान सा’ को शुरुआती प्रिंट में तकनीकी चुनौतियों के कारण संपादित किया गया है। हालांकि, प्रशंसक निराश हो सकते हैं, लेकिन यह पोस्ट आश्वासन देता है कि ‘जाना हैरान सा’ गीत जल्द ही फिर से शामिल किया जाएगा, जिससे दर्शकों को बड़े पर्दे पर दोबारा आने पर कुछ देखने को मिलेगा।”

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Game Changer Day 2 BO Collection: दूसरे दिन ही औंधे मुंह गिरी राम चरण की ‘गेम चेंजर’, 60 फीसदी की गिरावट दर्ज


Ram charan movie Game changer song naanaa hyraanaa added on second day of release

4 of 5

गेम चेंजर
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राम चरण के फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एक बड़े बजट में बनी यह फिल्म कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये के आस-पास का है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 51.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 60 फीसदी की गिरावट के साथ फिल्म की कमाई 21.5 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई। 

 


Ram charan movie Game changer song naanaa hyraanaa added on second day of release

5 of 5

गेम चेंजर कियारा की साउथ डेब्यू फिल्म है
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

‘गेम चेंजर’ स्टार कास्ट

‘गेम चेंजर’ में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा दक्षिण भारत के कई दिग्गज कलाकार शामिल है। जिसमें, जे एस सूर्या, प्रकाश राज, सुनील, मेका श्रीकांत, जयराम और अंजलि ने अहम भूमिका अदा की है। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *