Game Changer Collection Day 7: ‘गेम चेंजर’ की सारी उम्मीदें खत्म, सातवें दिन कमाई का रहा और भी बुरा हाल

Game Changer Collection Day 7: ‘गेम चेंजर’ की सारी उम्मीदें खत्म, सातवें दिन कमाई का रहा और भी बुरा हाल



1 of 5

ऑनलाइन लीक हुई गेम चेंजर?
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan




Trending Videos

Game Changer Movie Box Office Collection Day 7 Ram Charan Shankar SJ Surya Kiara Advani

2 of 5

गेम चेंजर (हिंदी)
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नहीं चल रहा शंकर का जादू

गेम चेंजर का निर्देशन शंकर ने किया है। इससे पहले उन्होंने इंडियन 2 नाम की फिल्म बनाई थी, जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली थी। गेम चेंजर के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सातवें दिन चार करोड़ 16 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 117.31 करोड़ रुपये ही हो सकी है। 


Game Changer Movie Box Office Collection Day 7 Ram Charan Shankar SJ Surya Kiara Advani

3 of 5

गेम चेंजर (हिंदी)
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बजट वसूलना भी हुआ मुश्किल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 450 करोड़ के आस-पास का बतायाा जा रहा है। लागत के हिसाब से फिल्म की यह कमाई काफी कम है। फिल्म भले ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है, लेकिन कलेक्शन के इन आंकड़ों के साथ यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप भी बन चुकी है। 


Game Changer Movie Box Office Collection Day 7 Ram Charan Shankar SJ Surya Kiara Advani

4 of 5

10 जनवरी को रिलीज होगील गेम चेंजर
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

गानों पर खर्च किए गए थे 75 करोड़

फिल्म में राम चरण ने आईएएस अफसर की भूमिका निभाई है। इसमें वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते दिखे हैं। अभिनेता का इस फिल्म में डबल रोल है। फिल्म में भरपूर मसाला और गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी गेम चेंजर दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।


Game Changer Movie Box Office Collection Day 7 Ram Charan Shankar SJ Surya Kiara Advani

5 of 5

गेम चेंजर
– फोटो : यूट्यूब

इन सितारों से सजी है फिल्म

फिल्म की स्टारकास्ट में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आई हैं। उनके अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। 

संबंधित वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *