Site icon bollywoodclick.com

Game Changer OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी गेम चेंजर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे राम चरण की फिल्म

Game Changer OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी गेम चेंजर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे राम चरण की फिल्म


1 of 5

जानिए कब और कहां ओटीटी पर देख सकेंगे गेम चेंजर
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

फिल्म निर्माता दिल राजू की फिल्म गेम चेंजर अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद राम चरण की फिल्म गेम चेंजर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जानिए फिल्म को कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

 




Trending Videos

2 of 5

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गेम चेंजर 14 फरवरी, 2025 को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली है। निर्माता दिल राजू ने डिजिटल अधिकारों के लिए प्राइम वीडियो के साथ एक बड़ा सौदा किया है और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के चालीस दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज करने पर सहमति जताई है।

 


3 of 5

फिल्म में राम चरण ने निभाए हैं डबल रोल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेजन प्राइम टीम दिल राजू के साथ बातचीत कर रही है ताकि सिनेमाघरों में इसकी शुरुआत के एक महीने के भीतर डिजिटल रिलीज को आगे बढ़ाया जा सके। गेम चेंजर को 14 फरवरी, 2025 को ओटीटी पर उपलब्ध कराने की है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि जल्द ही होने की उम्मीद है। 


4 of 5

फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी, जिसमें अकेले दिल राजू को 100 करोड़ तक का संभावित नुकसान उठाना पड़ा। राजनीतिक थ्रिलर ने पहले दिन तो दमदार शुरुआत की, लेकिन तीसरे दिन के बाद से फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाती नजर आई।

यह भी पढे़ं:

Box Office Report: ‘इमरजेंसी’-‘आजाद’ को सिनेमाघरों में नहीं मिल रहे दर्शक, औंधे मुंह गिरी ‘फतेह’-‘गेम चेंजर’


5 of 5

इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आई राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी
– फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

फिल्म में राम चरण ने डबल रोल निभाए। राम के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी ने अहम रोल निभाया। गेम चेंजर को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज किया जा चुका है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया और निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। फिल्म में थमन का संगीत भी कोई जादू नहीं चला पाया। काम की बात करें तो राम चरण, बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा RC16 में नजर आएंगे। इस फिल्म में राम के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में होंगी। 


Exit mobile version