Site icon bollywoodclick.com

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना को याद आए पुराने दिन, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिल्ली का जिक्र करके हुए भावुक

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना को याद आए पुराने दिन, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिल्ली का जिक्र करके हुए भावुक


शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में गौरव खन्ना ऐसे प्रतियोगी हैं जो मुश्किल से मुश्किल रेसिपी को भी आसानी बना लेते हैं। हाल ही में एक एपिसोड में चाट रेसिपी बनाने की चुनौती दी गई थी। इस चाट रेसिपी को बनाने के दौरान गौरव खन्ना ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया, दिल्ली में गुजारे अपने दिनों की कई बातें साझा कीं। 

Trending Videos

दिल्ली की यादों में खो गए गौरव खन्ना 

गर्मी और सर्दियों की छुट्टी में गौरव खन्ना कानपुर से दिल्ली अपने रिश्तेदारों के घर जाया करते थे। उन छुट्टियों में गौरव ने दिल्ली की चाट खूब खाई है। वह कहते हैं, ‘आज जब चाट रेसिपी बनाने की चुनौती मिली तो मुझे दिल्ली के पुराने दिन याद आ गए। सच में दिल्ली दिल वालों की है और यहां का खाना तो कमाल का है।’

ये खबर भी पढ़ें: Gaurav Khanna: गौरव खन्ना-निक्की तंबोली के बीच हुई बहस, एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाते दिखे टीवी कलाकार  

शो में हुए झगड़े को लेकर चर्चा में आए 

पिछले दिनों शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में गौरव खन्ना और निक्की तंबोली के बीच झगड़ा भी हुआ। इस झगड़े में गौरव का सपोर्ट सोशल मीडिया यूजर्स ने किया था। दरअसल, निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना को शो में असुरक्षित इंसान बता दिया था। जब झगड़ा ज्यादा बढ़ा तो निक्की ने गौरव से माफी मांगने की जिद्द पकड़ ली। 

ये खबर भी पढ़ें: Anupamaa: जानिए गौरव खन्ना ने क्यों छोड़ा अनुपमा शो? रूपाली गांगुली के साथ अनबन पर दी प्रतिक्रिया

सीरियल अनुपमा को अचानक छोड़ दिया 

गौरव खन्ना के करियर फ्रंट की बात करें तो वह कुछ समय पहले तक सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे। लेकिन अचानक ही अभिनेता ने ये सीरियल छोड़ दिया। गौरव से पहले भी कई एक्टर्स इस सीरियल को छोड़ चुके हैं। इस सीरियल में रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका में नजर आती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि गौरव और रुपाली गांगुली के बीच अनबन हो रही थी, इसलिए अभिनेता ने शो छोड़ दिया। 



Exit mobile version