Gaurav Khanna: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का हिस्सा बनेंगे गौरव खन्ना? जानिए, अभिनेता ने क्या कहा

Gaurav Khanna: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का हिस्सा बनेंगे गौरव खन्ना? जानिए, अभिनेता ने क्या कहा


लगभग 25 साल पहले सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने टीवी पर राज किया, दर्शकों के बीच यह सीरियल काफी मशहूर हुआ। हाल ही में इस सीरियल के दोबारा बनने की बात सामने आई। सीरियल में मिहिर के चर्चित किरदार के लिए भी एक्टर गौरव खन्ना का नाम सामने आ रहा है। इस बात में कितनी सच्चाई है? गौरव खन्ना ने इस सीरियल का हिस्सा बनने के बारे में क्या कहा, जानिए?  

Trending Videos

सीरियल के लिए गौरव-सुधांशु पांंडे का नाम 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सीरियल  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर का किरदार निभाने के लिए दो नाम सामने आए हैं। एक तो एक्टर सुधांशु पाडे का नाम है, दूसरा गौरव खन्ना का नाम है। बॉलीवुड लाइफ से की गई बातचीत में इस बात को गौरव खन्ना नकार देते हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि ये बात सच है। अफवाहों का आजकल कुछ नहीं कर सकते हैं। हां, मैं इस खबर से सरप्राइज जरूर हूं।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के विजेता बने गौरव खन्ना, इनाम में मिली इतनी रकम 

एकता के प्रोडक्शन के साथ जुड़ने का मन 

एक तरफ तो गौरव खन्ना कहते हैं कि वह  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल का हिस्सा नहीं है। वहीं उन्होंने एकता कपूर के साथ काम करने की इच्छा भी जता दी है। बॉलीवुड लाइफ से की गई बातचीत में गौरव कहते हैं, ‘वैसे मैं इन अफवाहों को सच होते हुए देखना चाहता हूं। मैं एकता कपूर के प्रोडक्शन के साथ काम करना चाहूंगा।अगर कुछ अच्छा आएगा तो मैं जरूर काम करूंगा। देखते हैं कि आगे क्या होता है?’

ये खबर भी पढ़ें:Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कॉपी की रेसिपी, स्विट्जरलैंड के शेफ ने किया रिएक्ट 

ओटीटी पर काम करने की ख्वाहिश

गौरव खन्ना ने टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में भी काम किया है, इस सीरियल से वह काफी पॉपुलर हुए। अब गौरव खन्ना की ख्वाहिश ओटीटी पर एक्टिंग करने की है। साथ ही वह रियालिटी शो भी करना चाहते हैं। सीरियल से हटकर अपने करियर में थोड़ा चेंज चाहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *