Site icon bollywoodclick.com

Gaurav Taneja: क्यों हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश? यूट्यूबर गौरव तनेजा ने जताई ये बड़ी आशंका

Gaurav Taneja: क्यों हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश? यूट्यूबर गौरव तनेजा ने जताई ये बड़ी आशंका


अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर हर कोई दुख जता रहा है। इस बीच अब यूट्यूबर और पहले पायलट रहे गौरव तनेजा ने भी इस विमान हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा ने इस दुर्घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते एक पूर्व पायलट होने के नाते घटना के पीछे के कारण का जिक्र किया है। इसके लिए गौरव तनेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Trending Videos

गौरव का मानना- डुअल इंजन हुआ फेल

गौरव तनेजा ने एक्स पर घटना को लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में गौरव ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि टेक ऑफ के बाद डुअल इंजन फेल हो गया था। मॉडर्न एयरक्रॉफ्ट के उड़ान भरने के तुरंत बाद इस तरह की घटना सिर्फ पूरी तरह से पावर लॉस की वजह से ही हो सकती है। इससे कम में ऐसा होना संभव नहीं लगता।’ गौरव ने अपनी पोस्ट में विमान में सवार सभी लोगों के जान गंवाने पर उनके लिए शांति की प्रार्थना की है।

 

 

यह खबर भी पढ़ेंः Ahmedabad Plane Crash: खबर सुनकर टूटा शाहरुख का दिल, आमिर ने परिवार के लिए की प्रार्थना; सलमान का इवेंट रद्द

अहमदाबाद से लंदन जा रहा था विमान

एयर इंडिया का दुर्घटनाग्रस्त विमान AI171 अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। प्लेन में पायलट और क्रू मेंबर्स के समेत 242 लोग सवार थे। हादसे में सभी 242 लोगों के जान गंवाने की जानकारी है। इस हादसे पर आमजन से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारों तक ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और दुख जताया है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, आमिर खान, विक्की कौशल, करीना कपूर और अनुपम खेर समेत तमाम दिग्गज सितारों के नाम शामिल हैं।



Exit mobile version