
2 of 5
गौरी खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
इतने करोड़ का हुआ मुनाफा
Thunderbolts: दुनियाभर से पहले भारत में आ रहे ‘थंडरबोल्ट्स’, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

3 of 5
गौरी खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @gaurikhan
37 फीसदी का हुआ मुनाफा
गौरी ने इस फ्लैट को अगस्त 2022 में आठ करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। ढाई साल में इसकी कीमत 37 फीसदी बढ़ गई और अब ये 11.61 करोड़ रुपये में बिका। इस डील से गौरी की बिजनेस समझ साफ झलकती है।

4 of 5
शाहरुख खान, गौरी खान
– फोटो : x@@SRKUniverse
मन्नत में बदलाव का दौर जारी
ये डील तब हुई है जब शाहरुख और गौरी अपने मशहूर बांद्रा वाले घर मन्नत को नया रूप देने में जुटे हैं। खबर है कि मन्नत की मरम्मत और विस्तार का काम चल रहा है, जिसके चलते शाहरुख का परिवार अस्थायी तौर पर पाली हिल के शानदार डुप्लेक्स फ्लैट्स में शिफ्ट हो गया है।

5 of 5
शाहरुख खान-गौरी-सुहाना
– फोटो : इ्ंस्टाग्राम
पिछले साल ली थी मंजूरी