Gene Hackman Death: क्या नौ दिन पहले ही हो गई थी ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन की मौत? जांच में हुए ये बड़े खुलासे

Gene Hackman Death: क्या नौ दिन पहले ही हो गई थी ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन की मौत? जांच में हुए ये बड़े खुलासे



जीन हैकमैन
– फोटो : एक्स

विस्तार


ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस मामले की जांच चल रही है, जिसमें कई खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसी की प्रारंभिक जांच में पता चला कि कॉर्बन मोनोऑक्साइड उनकी मृत्यु का कारण नहीं है। जानिए जांच संबंधी पूरी बात।

Trending Videos

कई दिन पहले हुई है मौत!

हॉलीवुड अभिनेता और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की जांच चल रही है, जिसमें जांच के प्रारंभिक परीक्षण में अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की मौत का कारण नहीं पता चला पाया है। जांच एजेंसी के मुख्य अधिकारी शेरिफ ने कहा कि कॉर्बन मोनोऑक्साइड जहर उनकी मौत का कारण नहीं है, जो कि रसोई घरों में ईंधन जलाने वाली वस्तुओं से निकलने वाली रंगहीन और गंधहीन गैस है। साथ ही मेंडोजा ने कहा कि पेसमेकर की जांच करने के दौरान पता चला कि अभिनेता के पेसमेकर ने 17 फरवरी से ही काम करना बंद कर दिया था। इसका मतलब कि इनकी मृत्यु नौ दिन पहले भी हो सकती है। इसपर डॉ फिलिप कीन ने कहा कि जिस पल पेसमेकर काम करना बंद कर देता है, उस समय व्यक्ति की मृत्यु का संकेत हो सकता है, लेकिन हमेशा नहीं।

यह खबर भी पढ़ें: John Abraham EXCLUSIVE: पत्रकार को अपशब्द कहने पर जॉन ने मांगी माफी, बोले- अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली थी

अभिनेता की पत्नी का शव बाथरूम में मिला

ऑस्कर विजेता एक्टर जीन हैकमैन का शव उनके घर सांता फे. न्यू मैक्सिको के प्रवेश द्वार पर मिला था, वहीं उनकी पत्नी का शव बाथरूम में मिला। साथ ही वहां काउंटर पर खुली हुई प्रिस्क्रिप्शन बोतल और गोलियां भी बिखरी हुई मिली थी। गोलियां और अन्य दवाएं इनकी मौत का कारण है या नहीं इस बात की जानकारी आने वाली जांच रिपोर्ट में पता चलेगा।

यह खबर भी पढ़ें: Box Office Report: ‘छावा’ 400 करोड़ रुपये के पार, पहले दिन लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’; जानिए अन्य का हाल

क्या है पूरी घटना?

ऑस्कर विजेता मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी बीते बुधवार को अपने न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए थे। सांता फे. पुलिस ने द सन को यह बताते हुए जीन हैकमैन व उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि की थी। इन दोनों के अलावा अभिनेता का कुत्ता भी घटनास्थल पर मृत पाया गया था। अब इस मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *