Genelia D’Souza: ‘मैं रोज 10 घंटे काम करती हूं’, शिफ्ट टाइम पर बोलीं जेनेलिया, कहा- ‘मुश्किल है, असंभव नहीं’

Genelia D’Souza: ‘मैं रोज 10 घंटे काम करती हूं’, शिफ्ट टाइम पर बोलीं जेनेलिया, कहा- ‘मुश्किल है, असंभव नहीं’



अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जब से फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ी है, इंडस्ट्री में शिफ्ट टाइमिंग और वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर चर्चा छिड़ गई है। दरअसल, दीपिका ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से आठ घंटे की शिफ्ट करने की शर्त रखी थी। इस पर सहमति नहीं बनने पर दीपिका ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कई सितारे दीपिका के बचाव में आ चुके हैं। वहीं, हाल ही में अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा से जब वर्क-लाइफ बैलेंस से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे हर दिन 10 घंटे काम करती हैं।




Trending Videos

Sitaare Zameen Par Actress Genelia DSouza on work life balance amid Deepika Padukone 8 hour shift controversy

जेनेलिया डिसूजा-दीपिका पादुकोण
– फोटो : इंस्टाग्राम


बोलीं- ‘मैं 10 घंटे काम करती हूं’

जेनेलिया डिसूजा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म में नजर आएंगी, जो इसी महीने रिलीज होगी। हाल ही में जूम से बातचीत में जेनेलिया डिसूजा ने बताया कि वे अपनी निजी जिंदगी को कैसे मैनेज करती हैं? अभिनेत्री ने कहा कि डायरेक्टर जब काम के घंटे बढ़ा देते हैं तो वे एडजस्टमेंट कर लेती हैं। जेनेलिया ने कहा, ‘यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है। मैं दिन में 10 घंटे काम करती हूं और ऐसे दिन भी आते हैं जब डायरेक्टर इसे बढ़ाकर 11 या 12 घंटे करने के लिए कहते हैं’। 


Sitaare Zameen Par Actress Genelia DSouza on work life balance amid Deepika Padukone 8 hour shift controversy

जेनेलिया की लाल साड़ी
– फोटो : Instagram


‘आपसी समझ की जरूरत’

जेनेलिया डिसूजा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह ठीक है, लेकिन हमें उन एडजस्टमेंट को करने के लिए समय चाहिए। जब आपके पास एक या दो दिन होते हैं, जब आपको ज्यादा काम करना पड़ता है। यह एक आपसी समझ और प्रोसेस भी है, जिसकी जरूरत है’। काम के घंटों को लेकर जेनेलिया की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका के बाहर होने के बाद शिफ्ट टाइमिंग को लेकर बहस छिड़ी है।


Sitaare Zameen Par Actress Genelia DSouza on work life balance amid Deepika Padukone 8 hour shift controversy

दीपिका पादुकोण
– फोटो : इंस्टाग्राम@deepikapadukone


दीपिका ने रखी थीं ये शर्तें

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण काम करने वाली थीं। मगर उन्होंने आठ घंटे की शिफ्ट करने की शर्त रखी। साथ ही 40 करोड़ रुपये फीस की डिमांड रखी। कहा यह भी गया कि निर्देशक ने उनसे तेलुगु सीखने को भी कहा। इन सभी शर्तों पर दीपिका और संदीप रेड्डी के बीच सहमति नहीं बन सकी, जिसके कारण दीपिका ने फिल्म छोड़ दी। अब इस फिल्म में अभिनत्री तृप्ति डिमरी लीड रोल कर रही हैं। मगर, फिल्म से दीपिका के बाहर होने के बाद इंडस्ट्री में वर्क-लाइफ बैलेंस पर बहस छिड़ गई है। 

Vishal Mishra: उन्नाव के विशाल मिश्रा की यशराज फिल्म्स में एंट्री, मोहित सूरी ने बना दिया म्यूजिक का ‘सैयारा’


Sitaare Zameen Par Actress Genelia DSouza on work life balance amid Deepika Padukone 8 hour shift controversy

सितारे जमीन पर
– फोटो : इंस्टाग्राम- @zeemusiccompany


कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’

बात करें जेनेलिया की तो फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी। वे अभिनेता की पत्नी की भूमिका अदा कर रही हैं। आर एस प्रसन्ना निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *