Golden Globes: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने से चूकी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

Golden Globes: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने से चूकी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें



1 of 6

ऑल वी इमेजिन एज लाइट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, एक ऐसी फिल्म, जिसने दुनियाभर में अपना परचम लहराया है। फिल्म का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बड़े-बड़े स्तर पर अपना कब्जा जमाया। कई नॉमिनेशन हासिल किए और अवॉर्ड भी बटोरे। फिल्म ने एक और इतिहास रचने हुए 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी अपनी जगह बनाई ली। हालांकि, यह फिल्म किसी भी श्रेणी में पुररस्कार अपने नाम नहीं कर सकी। फिल्म भले ही अवॉर्ड न जीत सकी है, लेकिन इसकी मेकिंग से  जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें हैं, जो लोगों को जरूर जाननी चाहिए। 




82nd Golden Globes Awards 2025 winner payal kapadia film all we imagine as light won in nomination category

2 of 6

ऑल वी इमेजिन एज लाइट
– फोटो : इंस्टाग्राम

गोल्डन ग्लोब में चमकी फिल्म

82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, पहला बेस्ट डायरेक्टर और दूसरा बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन इंग्लिश लैंग्वेज)। दोनों ही श्रेणी में यह फिल्म कोई भी पुरस्कार अपने नाम नहीं कर सकी। इस पुरस्कार को ‘द ब्रूटलिस्ट’ का निर्देशन करने वाले  ब्रैडी कॉर्बेट ने जीता है।

 


82nd Golden Globes Awards 2025 winner payal kapadia film all we imagine as light won in nomination category

3 of 6

ऑल वी इमेजिन एज लाइट
– फोटो : इंस्टाग्राम

कान में दिखाया था जलवा

भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ पहले से कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। इससे पहले 23 मई, 2024 को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में पायल की फिल्म को दिखाया गया था। उस दौरान भी फिल्म को खूब प्रशंसा मिली थी। फिल्म ने अपनी खास कहानी से कान का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘ग्रांड प्रिक्स’ अपने नाम किया था, जिसके बाद यह भारत की ऐसी पहली फिल्म बन गई जिसने इतना बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया हो।


82nd Golden Globes Awards 2025 winner payal kapadia film all we imagine as light won in nomination category

4 of 6

ऑल वी इमेजिन एज लाइट
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म का बजट और प्रदर्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। यह फिल्म मूलतः भारत और फ्रांस के संयुक्त निर्माण में बनी थी और दो अक्टूबर को फ्रांस में रिलीज हुई। इसमें कानी कुसरुति, दिव्य प्रभा, छाया कदम, हृदु हारून और अजीस नेदुमंगद शामिल हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दमदार प्रदर्शन किया है। भारत में केरल के सीमित सिनेमाघरों में ही रिलीज हुई थी। इसे 18 अक्तूबर को मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान ओपनिंग फिल्म के तौर पर दिखाया गया था। अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रही है।


82nd Golden Globes Awards 2025 winner payal kapadia film all we imagine as light won in nomination category

5 of 6

ऑल वी इमेजिन एज लाइट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म को मिले कई पुरस्कार

फिल्म को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का नाम दिया गया और गोथम अवार्ड्स में भी यही पुरस्कार जीता। हाल ही में नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। चलिए ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को मिले सभी पुरस्कारों की सूची पर नजर डाले…

पुरस्कार  कैटेगरी
कान फिल्म फेस्टिवल ग्रांड प्रिक्स और प्रिक्स डेस सिनेमाज आर्ट एट एस्साई
शिकागो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सिल्वर ह्यूगो- जूरी पुरस्कार
मोंटक्लेयर फिल्म फेस्टिवल फिक्शन फीचर पुरस्कार
एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स जूरी ग्रैंड पुरस्कार
गोथम पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर
न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म
लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म
टोरंटो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा
न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर
फ्लोरिडा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म
शिकागो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *