भारत सरकार ने डिजिटल कंटेंट में बढ़ रही अश्लीलता को लेकर अब एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कथित तौर पर अश्लील सामग्री दिखाने के लिए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके संबंधित मोबाइल एप्लिकेशन पर बैन लगा दिया है। इनमें उल्लू, एल्ट, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।
अश्लील कंटेंट पर रोक लगाना सरकार का उद्देश्य
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अलग-अलग जांच एजेंसियों से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद यह फैसला लिया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य अश्लील और भारतीय कानूनी एवं सांस्कृतिक मानकों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट के दिखाए जाने पर रोक लगाना है।
इन एप्स पर लगा बैन
प्रतिबंधित एप्लिकेशन की लिस्ट में प्राइम प्ले, हंटर्स, ड्रीम फिल्म्स, रंगीन और नियोनएक्स वीआईपी भी शामिल हैं। इन प्लेटफॉर्म की अक्सर अपने अश्लील कंटेंट और एडल्ट सीरीज को लेकर आलोचना की जाती रही है। जिसके चलते ये प्लेटफॉर्म अक्सर निशाने पर भी रहते हैं।
बार-बार कर रहे थे नियमों की अनदेखी
इन एप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश देते हुए मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इनमें से कई प्लेटफॉर्म एडवाइजरी जारी किए जाने के बावजूद नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म तक मुख्य रूप से मोबाइल एप्स के जरिए पहुंचा जा रहा था, जो थर्ड पार्टी एप स्टोर पर उपलब्ध थे। जबकि कुछ मामलों में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से प्रचारित किए गए थे। प्रतिबंध में मोबाइल एप्लिकेशन और संबंधित वेबसाइट दोनों शामिल हैं।