Govinda: जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे गोविंदा, वीडियो शेयर कर फैंस का बढ़ाया उत्साह

Govinda: जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे गोविंदा, वीडियो शेयर कर फैंस का बढ़ाया उत्साह



पांच साल तक बड़ी स्क्रीन से दूर रहने के बाद आखिरकार गोविंदा अपनी नई फिल्म से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। गोविंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है और इसमें अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी दी है। 




Trending Videos

Govinda Announces will come back from new film Duniyadari shares dance video

गोविंदा के आयोजन की तैयारी में जुटे समाजजन


गोविंदा की पोस्ट में क्या है?

गोविंदा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जींस और शर्ट पहन कर डांस कर रहे हैं। वह हवा में एक लाल कैप उछाल कर अपने सिर पर लगाते हैं और डांस करते हैं। इसके साथ ही वह चेहरे से जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रहे हैं। गोविंदा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुनियादारी’ के लिए अभ्यास कर रहा हूं।’

 


Govinda Announces will come back from new film Duniyadari shares dance video

गोविंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम-@govinda_herono1


फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है

गोविंदा की अपकमिंग फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि फिल्म में उनके अलावा कौन से एक्टर या एक्ट्रेस होंगी। इस फिल्म की कहानी क्या है। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि गोविंदा हमारे लिए अपनी फिल्म में क्या नया ला रहे हैं? गोविंदा की वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है ‘चलो तैयार हो जाओ।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बॉस आज भी वही लचक है आपकी।’

यह खबर भी पढ़ेंKarishma Kapoor: 90 के दशक में सलमान और गोविंदा के साथ हिट रही करिश्मा कपूर की जोड़ी, की ये बेहतरीन फिल्में


Govinda Announces will come back from new film Duniyadari shares dance video

गोविंदा, सुनीता आहूजा
– फोटो : सोशल मीडिया


गोविंदा को काम न मिलने पर पत्नी परेशान

हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था कि गोविंदा को काम नहीं मिल रहा है। उनके उम्र के कलाकारों को काम मिल रहा है। उनके बच्चे उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि गोविंदा ओटीटी पर काम नहीं करना चाहते हैं वह सिर्फ बड़े पर्दे पर काम करना चाहते हैं।


Govinda Announces will come back from new film Duniyadari shares dance video

गोविंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम @govinda_herono1


गोविंदा को अवतार में मिल रहा था काम

इससे पहले गोविंदा ने दावा किया था कि हॉलीवुड के निर्देशक जेम्स कैमरून ने उनसे फिल्म ‘अवतार’ के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि निर्देशक ने उन्हें भारी भरकम फीस ऑफर की थी। हालांकि उन्होंने निर्देशक के ऑफर को ठुकरा दिया था। हालांकि इस बारे में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उर्फी जावेद के यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता।

आपको बता दें कि गोविंदा आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर, दीगंगना सूर्यवंशी और प्रेम चोपड़ा थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *