पंचायत सीरीज लोगों को खूब पसंद आई थी। अब पंचायत के मेकर्स एक नई सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ ला रहे हैं। मेकर्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें अमोल पराशर और विनय पाठक नजर आ रहे हैं। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है ‘भतकंडी जाने के लिए तैयार हो जाइए। नई सरीज 9 मई को।’
‘ग्राम चिकित्सालय’ के मेकर्स ने कई दिनों पहले एक और पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट के साथ कई तस्वीरें शेयर की गई थीं।। फोटोज में अमोल पराशर के अलावा कई कलाकारों की तस्वीरें पोस्ट की गई थीं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था ‘ग्राम के लिए ग्राम की तस्वीरें। ग्राम चिकित्सालय की शूटिंग हो रही है।’
‘ग्राम चिकित्सालय’ के पोस्टर को देखकर कई यूजर खुश हैं। कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है ‘इसका पोस्टर बहुत अच्छा लग रहा है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘वाह क्या बात है।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘ये सीरीज पंचायत के मेकर्स बना रहे हैं, इसे देखने के लिए इतना ही काफी है।’ एक और यूजर ने कहा है ‘उम्मीद है कि ये पंचायत की रीमेक नहीं होगी।?’
आपको बता दें कि पंचायत सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें एक इंजीनियर की कहानी दिखाई गई थी, जो उत्तर प्रदेश के दूर दराज गांव ‘फुलेरा’ में पंचायत सचिव बन कर गए थे। वह पंचायत सचिव इसलिए बने क्योंकि उन्हें शहर में अच्छी नौकरी नहीं मिल पाई थी।
‘पंचायत’ सीरीज इतनी कामयाब हुई कि निर्माताओं ने इसका दूसरा हिस्सा बनाया। ‘पंचायत सीजन 2’ 2022 में रलीज की गई। इसे भी दर्शकों ने खूब सराहा था। पंचायत सीरीज का तीसरा हिस्सा ‘पंचायत सीजन 3’ साल 2024 में रिलीज किया गया। पंचायत सीरीज का चौथा सीजन 2025 के आखिर तक या 2026 के शुरूआत में रिलीज किया जाएगा।
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और चंदन रॉय जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।