Ground Zero Box Office Day 2: वीकएंड पर नहीं सुधरी ‘ग्राउंड जीरो’ की हालत, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

Ground Zero Box Office Day 2: वीकएंड पर नहीं सुधरी ‘ग्राउंड जीरो’ की हालत, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन



पहली बार इमरान हाशमी ने फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में एक आर्मी ऑफिसर का रोल किया। फिल्म से अभिनेता को काफी उम्मीद थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दूसरे दिन ही पस्त नजर आ रही है। जानिए फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की? और इसका कलेक्शन कितना रहा? 




Trending Videos

Emraan Hashmi Ground Zero Box Office Collection Day 2 Director Tejas Prabha Vijay Deoskar Movie Earning

2 of 5

‘ग्राउंड जीरो’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


दूसरे दिन की कमाई 

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने दूसरे दिन 1.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वीकएंड होने के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। दूसरे दिन में ही इसकी हालत पस्त नजर आ रही है। आने वाले दिनों में कमाई में और भी गिरावट देखी जा सकती है।  


Emraan Hashmi Ground Zero Box Office Collection Day 2 Director Tejas Prabha Vijay Deoskar Movie Earning

3 of 5

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


फिल्म का कुल कलेक्शन

इस फिल्म ने पहले दिन भी 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि ओपनिंग डे के हिसाब से काफी कम है। कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 2.48 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का बजट भी 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिस तरह से यह फिल्म कमाई कर रही है, उससे लगता नहीं है कि अपना बजट भी वसूल पाएगी।  


Emraan Hashmi Ground Zero Box Office Collection Day 2 Director Tejas Prabha Vijay Deoskar Movie Earning

4 of 5

केसरी चैप्टर 2, ग्राउंड जीरो
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


इन फिल्मों से मुकाबला 

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के सामने इस वक्त ‘केसरी 2’ खड़ी है। अक्षय कुमार की फिल्म से इमरान हाशमी की फिल्म का मुकाबला है। ‘केसरी 2’ को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ऐसे में ‘ग्राउंड जीरो’ के लिए कमाई करना थोड़ा मुश्किल होगा। साथ ही ‘जाट’ भी अब तक सिनेमाघरों में लगी है। ऐसे में इमरान हाशमी की फिल्म के लिए अच्छा-खासा कॉम्पिटिशन है। 


Emraan Hashmi Ground Zero Box Office Collection Day 2 Director Tejas Prabha Vijay Deoskar Movie Earning

5 of 5

ग्राउंड जीरो
– फोटो : इंस्टाग्राम @exelmovies


फिल्म में नजर आए ये एक्टर्स 

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 2001 में भारतीय संसद हमले के बाद की घटनाओं पर आधारित है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में इमरान ने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल निभाया है। फिल्म में साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे कलाकारों ने भी उम्दा अभिनय किया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *