Ground Zero Day 4: ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई में गिरावट, चौथे दिन इमरान हाशमी की फिल्म ने किया कितना कलेक्शन?

Ground Zero Day 4: ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई में गिरावट, चौथे दिन इमरान हाशमी की फिल्म ने किया कितना कलेक्शन?



इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को सिनेमाघरों में लगे हुए चार दिन हो चुके हैं। चार दिन में ही इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। जानिए, फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की? और इसका कलेक्शन कितना रहा? 




Trending Videos

Emraan Hashmi Movie Ground Zero Monday Box Office Collection Day 4 Total Earning

2 of 5

ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


चौथे दिन की कमाई  

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने चौथे दिन 43 लाख रुपये का कलेक्शन ही किया है। रविवार के मुकाबले यह कलेक्शन आधे से भी कम हो गया है। फिल्म ने रविवार को 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बताते चलें कि रविवार के बाद सोमवार को फिल्मों की कमाई में अक्सर गिरावट दर्ज की जाती है। ये अलग बात है कि वीकएंड के बाद ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई काफी कम हुई।  

ये खबर भी पढ़ें: Ground Zero: ‘जो गोलियां पेट में लगीं, आज तक..’, नरेंद्र नाथ धर दुबे ने सुनाई वो कहानी जिस पर बनी ग्राउंड जीरो


Emraan Hashmi Movie Ground Zero Monday Box Office Collection Day 4 Total Earning

3 of 5

ग्राउंड जीरो
– फोटो : इंस्टाग्राम @exelmovies


फिल्म का कुल कलेक्शन 

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 5.63 करोड़ रुपये की कमाए हैं। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसी धीमी गति से फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ कलेक्शन करती रही तो शायद ही अपना बजट वसूल कर पाए। 

ये खबर भी पढ़ें: Emraan Hashmi: ओटीटी पर देखें ‘ग्राउंड जीरो’ स्टार इमरान हाशमी की फिल्में, जिसमें मिलेगा एक्शन-सस्पेंस-थ्रिलर 


Emraan Hashmi Movie Ground Zero Monday Box Office Collection Day 4 Total Earning

4 of 5

केसरी 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


केसरी 2 ने छीन लिए दर्शक 

इस समय अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म से ही इमरान हाशमी की फिल्म का मुकाबला है। साथ ही ‘जाट’ भी अपना दमखम थिएटर में दिखा रही है। ऐसे में फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के लिए कमाई करना काफी मुश्किल हो रहा है। 


Emraan Hashmi Movie Ground Zero Monday Box Office Collection Day 4 Total Earning

5 of 5

फिल्म ग्राउंड जीरो
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की स्टार कास्ट 

इमरान ने फिल्म  ‘ग्राउंड जीरो’ में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है। फिल्म में साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे एक्टर्स भी हैं। इमरान की यह फिल्म 2001 में भारतीय संसद हमले के बाद की घटनाओं पर बनाई गई है। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *