फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’में इमरान हाशमी एक बीएसएफ अधिकारी की भूमिका में हैं, जो नरेंद्र नाथ दुबे से प्रेरित है। सई ताम्हणकर उनकी पत्नी और जोया हुसैन और रजत कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी क्या है…
Trending Videos
2 of 6
किस पर आधारित है फिल्म
– फोटो : एक्स
किस पर आधारित है फिल्म
एनडीटीवी मूवीज की एक खबर के मुताबिक, ‘ग्राउंड जीरो’ एक ऐसी फिल्म है, जो भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक महत्वपूर्ण मिशन को दिखाती है। इस मिशन में जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक आतंकवादी गाजी बाबा को मार गिराया गया था, जो 2001 के भारतीय संसद हमले का मास्टरमाइंड था।
3 of 6
कौन था गाजी बाबा
– फोटो : एक्स
कौन था गाजी बाबा
गाजी बाबा, जिसका असली नाम राणा ताहिर नदीम था, जैश-ए-मोहम्मद का एक खूंखार कमांडर था। वह 2001 के संसद हमले सहित कई आतंकवादी हमलों में शामिल था। पाकिस्तान में छिपकर वह आतंक फैलाता था और भारतीय सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा खतरा था।
2003 में बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में एक खुफिया ऑपरेशन चलाया गया था। एक आतंकवादी की पूछताछ से मिले सुराग के आधार पर श्रीनगर के नूरबाग में गाजी बाबा के ठिकाने पर छापा मारा गया। सुबह 4:10 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में एक गुप्त कमरे का पता चला, जहां गाजी बाबा छिपा था। भारी गोलीबारी और धमाकों के बीच नरेंद्र और उनकी टीम ने गाजी बाबा को मार गिराया, हालांकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया और नरेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हुए।
‘ग्राउंड जीरो’ गाजी बाबा को मारने वाले इस साहसिक मिशन की कहानी को दर्शाती है। यह फिल्म बीएसएफ के जवानों की बहादुरी और आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई को दिखाती है। साथ ही, यह बताती है कि आतंकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।