Site icon bollywoodclick.com

Guneet Monga Iifa: काम मांगने के लिए बाल सफेद करके घूमती थीं गुनीत मोंगा, खुद सुनाई संघर्ष की कहानी

Guneet Monga Iifa: काम मांगने के लिए बाल सफेद करके घूमती थीं गुनीत मोंगा, खुद सुनाई संघर्ष की कहानी



25वां आईफा अवॉर्ड्स जयपुर में चल रहा है। इस दौरान आज शुक्रवार शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिंदी सिनेमा की मशहूर ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता और निर्देशक गुनीत मोंगा और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मौजूद रहीं। सिनेमा में महिलाओं के सफर की थीम पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गुनीत मोंगा ने अपने संघर्ष की कहानी भी बयां की।




Trending Videos

2 of 4

आईफा अवॉर्ड्स के कार्य्रकम में माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा
– फोटो : अमर उजाला


ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर जताई खुशी

कार्यक्रम के दौरान अपने ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बारे में बात करते हुए गुनीत मोंगा ने कहा, ‘जब ऑस्कर मिला और मैं स्टेज पर गई तो सबसे पहला ख्याल मन में बस एक ही आया कि हे भगवान ये बहुत भारी है। वो चार किलो को ट्रॉफी बहुत भारी होती है। खुश हूं कि मेरी फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर को ऑस्कर मिला।’


3 of 4

आईफा अवॉर्ड्स के कार्य्रकम में माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा
– फोटो : अमर उजाला



4 of 4

आईफा अवॉर्ड्स के कार्य्रकम में माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा
– फोटो : अमर उजाला


इंडस्ट्री में करना पड़ा संघर्ष

गुनीत मोंगा के लिए सपने को सच करना आसान नहीं था, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, जिसका जिक्र उन्होंने आईफा अवॉर्ड्स के कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होंने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिस चीज का मैंने सबसे ज्यादा बॉलीवुड में सामना किया वो ये था कि इतनी छोटी बच्ची को कैसे फिल्में दे देते हैं। मैं चाहे कितना अच्छा काम करूं लोगों को यकीन नहीं होता था। मैं बाल सफेद करके घूमा करती थी, ताकि लोग मुझे बढ़ा समझें और काम दें।’

Chhaava Collection: 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार ‘छावा’, 22वें दिन फिल्म ने पकड़ी रफ्ता


Exit mobile version