Site icon bollywoodclick.com

Guru Dutt Movies: ‘प्यासा’ से लेकर ‘कागज के फूल’ तक, इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं गुरु दत्त की ये यादगार फिल्में

Guru Dutt Movies: ‘प्यासा’ से लेकर ‘कागज के फूल’ तक, इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं गुरु दत्त की ये यादगार फिल्में


{“_id”:”686e71b485907201f40a04d7″,”slug”:”guru-dutt-100th-birth-anniversary-pyaasa-to-kaagaj-ke-phool-sahib-bibi-aur-ghulam-watch-his-classic-movies-2025-07-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Guru Dutt Movies: ‘प्यासा’ से लेकर ‘कागज के फूल’ तक, इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं गुरु दत्त की ये यादगार फिल्में”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

Guru Dutt Classic Movies: गुरु दत्त भारतीय सिनेमा के वो शाहकार हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में एक नई सोच और फिल्म मेकिंग की नई समझ को लोगों के सामने लाया। जानते हैं उनकी कुछ प्रमुख क्लासिक फिल्मों के बारे में।


गुरु दत्त और वहीदा रहमान
– फोटो : सोशल मीडिया




विस्तार


लीजेंड्री निर्देशक-निर्माता और एक्टर गुरु दत्त की आज 100वीं जयंती है। गुरु दत्त ने अपनी फिल्मों के जरिए हिंदी सिनेमा में कई नए आयाम सेट किए हैं। यही वजह है कि उन्हें एक विजनरी फिल्ममेकर माना जाता है। उन्होंने उस वक्त में भी समय से पहले की फिल्में बनाई हैं। उनकी फिल्मों की दूरगामी सोच को इसी से समझा जा सकता है कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रही ‘कागज के फूल’ जो उस समय डिजास्टर साबित हुई थी। आज हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल है और फिल्म मेकिंग के कोर्स में पढ़ाई जाती है। जानते हैं गुरु दत्त की कुछ ऐसी ही कल्ट क्लासिक फिल्मों के बारे में और इन्हें कहां देखा जा सकता है।

Trending Videos

Exit mobile version