Hania Amir: क्या हानिया आमिर के पाकिस्तानी सीरियल ऑनलाइन अब भी देखे जा सकते हैं? यूजर्स ने किया रिएक्ट

Hania Amir: क्या हानिया आमिर के पाकिस्तानी सीरियल ऑनलाइन अब भी देखे जा सकते हैं? यूजर्स ने किया रिएक्ट


पिछले दिनों भारत सरकार ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट और सीरियल देश में बैन कर दिए। यह फैसला कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया। जिन पाकिस्तानी आर्टिस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट यहां बैन हुए, उनमें हानिया आमिर भी शामिल हैं। इस बात से उनके भारतीय फैंस काफी दुखी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा देखी गई कि हानिया के सीरियल, फोटो बेचे जा रहे हैं। जानिए, क्या है, इस खबर की सच्चाई। 

Trending Videos

ये खबर भी पढ़ें: Hania Aamir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन, हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट बैन 

25 रुपये में मिल रहे सीरियल के एपिसोड 

हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई जिसमें आवेश नाम के व्यक्ति ने लिखा था, ‘हानिया आमिर के सीरियल, फोटो चाहिए तो संपर्क करें, सिर्फ 25 रुपये में एक एपिसोड।’ जैसे ही इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की नजर पड़ी तो सबने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। कुछ यूजर्स का कहना था कि टेलीग्राम चैनल पर ये सब फ्री में मिल जाएगा, 25 रुपये क्यों देने हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ये बिजनेस करने का अच्छा आइडिया है। 

ये खबर भी पढ़ें: Hania Amir: PAK सेना के खिलाफ एक्शन वाली फर्जी पोस्ट से घिरीं हानिया; सफाई में भी जहर उगलने से बाज नहीं आईं 

हानिया ने पहलगाम पर जताया दुख

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दुख जताया था। सोशल मीडिया भारत में बैन होने से पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, ‘यह एक बेहद इमोशनल, सेंसिटिव टाइम है। आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष और पीड़ित लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। इस तरह के दर्द पर पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए।’ पिछले दिनों के नाम से पोस्ट भी वायरल हुआ, जिसमें पहलगाम हमले का दोषी हानिया ने पाकिस्तान के आर्मी जनरल हो बता दिया था, बाद में यह पोस्ट पूरी तरह से फेक निकली थी। इस बारे में हानिया ने कहा था कि ये पोस्ट बिल्कुल ही मनगढ़त है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *