Site icon bollywoodclick.com

Hansal Mehta: ‘थप्पड़’ फिल्म देखने के बाद क्यों मांगी थी अपनी पूर्व पत्नी से माफी, हंसल मेहता ने किया खुलासा

Hansal Mehta: ‘थप्पड़’ फिल्म देखने के बाद क्यों मांगी थी अपनी पूर्व पत्नी से माफी, हंसल मेहता ने किया खुलासा


बॉलीवुड निर्देशक हंसल मेहता अपनी शानदार फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखते हैं। हाल ही में हुई एक बातचीत में हंसल मेहता ने बताया कि क्यों उन्होंने तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ देखने के बाद लोगों को सॉरी बोला था।

Trending Videos

अच्छी फिल्में ऐसा ही करती हैं

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में हंसल मेहता ने अपने करियर और इंडस्ट्री के अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान हंसल मेहता ने इस बारे में भी बताया कि उन्होंने अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म थप्पड़ को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी पूर्व पत्नी और बाकी महिलाओं को सॉरी क्यों बोला था। निर्देशक ने कहा, “यह एक अच्छे सिनेमा की शक्ति है। फिल्म ने मुझे सोचने, आत्मचिंतन करने और यह सब कहने के लिए मजबूर किया था। जो शायद मैं वैसे कभी नहीं कह पाता। मैं अपनी पूर्व पत्नी से वैसे कभी माफी नहीं मांगता, लेकिन वहां पर ऐसा था। ये फिल्म बहुत शक्तिशाली थी और अच्छी फिल्में ऐसा करती हैं।”

यह खबर भी पढ़ें: Manoj Kumar: धर्मेंद्र समेत कई सितारों ने किए अंतिम दर्शन, तीनों खान ने जताया शाेक; आज होगा अंतिम संस्कार

जो विचार में आता है और जैसे भाव होते हैं, वैसा लिख देता हूं

हालांकि, हंसल मेहता ने आगे यह भी कहा कि उन्हें इस ब्लॉग के लिखने के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं। निर्देशक ने कहा, “मेरा ब्लॉग या कुछ भी लिखना उस समय के मेरे भावों और विचारों पर निर्भर करता है। इसीलिए मैं इसे कभी एडिट नहीं करना चाहता। जो मैंने लिखा है, बस उसे देखता हूं। इसीलिए आप देखेंगे कि अक्सर ही मेरे ब्लॉग में व्याकरण संबंधी गलतियां भी देखने को मिल जाती हैं।”

यह खबर भी पढ़ें: Dhanshree Verma: तलाक के बाद अब खतरों से खेलती नजर आएंगी धनश्री वर्मा, इस रियलिटी शो का बनेंगी हिस्सा

ब्लॉग में मांगी थी सबसे माफी

जिस ब्लॉग की चर्चा हो रही है, उस ब्लॉग में हंसल मेहता ने ‘थप्पड़’ फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से उसे देखने की अपील की थी। अपने ब्लॉग के अंत में उन्होंने लिखा था, “मेरे जीवन की सभी महिलाओं के लिए। मेरी पत्नी, मेरी मां, मेरी बहन, मेरी बेटियां, मेरी पूर्व पत्नी, मेरी गर्लफ्रेंड और उन सभी के लिए जो मेरे सोशल कंडिशनिंग के अंतर्गत आती हैं। मुझे पता है कि देर हो चुकी है, लेकिन कभी नहीं कहने से तो देर से कहना ही बेहतर है। मुझे माफ करें। सॉरी, अगर मैंने आपके अधिकारों या आपके विकास में कोई बाधा पहुंचाई या उन्हें बाधित किया। सॉरी, अगर मेरी पुरुष प्रधान सोच या पैट्रिकॉल सोच ने आपकी जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई। सॉरी, अगर मैं बेवकूफ रहा हूं। मैं बदलने की कोशिश करूंगा। अगर मैं ऐसा न करूं, तो मुझे थप्पड़ मारना।”

Exit mobile version