Site icon bollywoodclick.com

Hansal Mehta: प्रतीक शाह पर भड़के हंसल मेहता, लोगों से की ये मांग; कहा- दुर्व्यवहार चुप्पी में पनपता

Hansal Mehta: प्रतीक शाह पर भड़के हंसल मेहता, लोगों से की ये मांग; कहा- दुर्व्यवहार चुप्पी में पनपता


फिल्म ‘होमबाउंड’ के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह के ऊपर यौन दुर्व्यवहार के इल्जाम लगे हैं। इस पर फिल्म निर्माता हंसल मेहता की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ चुप्पी तोड़ी जानी चाहिए। 

Trending Videos

चुप्पी में पनपता है दुर्व्यवहार

हंसल मेहता ने लिखा ‘दुर्व्यवहार चुप्पी में पनपता है। यह डर में पनपता है। सत्ता के पदों पर बैठे लोगों द्वारा किए गए हिंसक व्यवहार की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। अगर यह सच पाया जाता है तो बिना किसी देरी के इसे उजागर किया जाना चाहिए। लंबे वक्त से शिकारियों ने पीड़ितों को चुप कराने के लिए प्रभाव, विशेषाधिकार और डर को हथियार बनाया है। इस चुप्पी को तोड़ा जाना चाहिए।’

Exit mobile version