Site icon bollywoodclick.com

Hansal Mehta Vinod Bhanushali: हंसल मेहता और विनोद भानुशाली ने की तीन फिल्मों की डील, जानिए कब होंगी रिलीज

Hansal Mehta Vinod Bhanushali: हंसल मेहता और विनोद भानुशाली ने की तीन फिल्मों की डील, जानिए कब होंगी रिलीज



‘खाना खजाना’ जैसे टीवी शो से अपना करियर शुरू करने वाले निर्देशक हंसल मेहता अब तीन फिल्में लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने विनोद भानुशाली के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख भी तय कर दी है। 

 




Trending Videos

2 of 6

तीन फिल्में लेकर आ रहे हैं हंसल मेहता
– फोटो : इंस्टाग्राम@hansalmehta


तीन फिल्में लेकर आ रहे हैं हंसल मेहता

‘दिल पे मत ले यार’ और ‘ये क्या हो रहा है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता की ट्रू स्टोरी फिल्म्स और विनोद भानुशाली की भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड ने मिलकर तीन फिल्में बनाने का करार किया है। वैरायटी के अनुसार, ये फिल्में 2025 और 2026 में रिलीज होंगी। इनमें एक गुजराती भाषा की फिल्म भी शामिल होगी। यह साझेदारी दोनों कंपनियों के लिए क्षेत्रीय सिनेमा में विस्तार का मौका है। वे ऐसी कहानियां पेश करना चाहते हैं जो अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों को जोड़ें। 


3 of 6

विनोद भानुशाली की निर्मित फिल्में
– फोटो : इंस्टाग्राम@vinod.bhanushali


विनोद भानुशाली की निर्मित फिल्में

भानुशाली स्टूडियोज ने “जनहित में जारी,” “सिर्फ एक बंदा काफी है,” “मैं अटल हूं” और “भैया जी” जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। इस साल कंपनी ट्रू स्टोरी फिल्म्स में निवेश कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Ananya Panday: अनन्या पांडे ने इटली से शेयर की दिलचस्प तस्वीरें, लिखा- मेरी रातें.., नव्या नंदा ने किया कमेंट

 


4 of 6

हंसल की हालिया रिलीज
– फोटो : इंस्टाग्राम@hansalmehta


हंसल की हालिया रिलीज

हंसल मेहता ने हाल ही में “फराज” और “द बकिंघम मर्डर्स” जैसी फिल्में बनाई हैं और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ गांधी पर एक सीरीज पर काम कर रहे हैं। विनोद ने इंस्टाग्राम पर इस सहयोग को लेकर एक पोस्ट शेयर की है और लिखा, ‘बहुत बढ़िया सहयोग, विनोद भानुशाली और हंसल मेहला, ट्रू स्टोरी फिल्म्स ने 3 फिल्मों के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें एक गुजराती में भी है! देखते रहिए!’

 


5 of 6

इन तीन फिल्मों के बारे में विनोद की राय
– फोटो : इंस्टाग्राम@hansalmehta


इन तीन फिल्मों के बारे में विनोद की राय

विनोद भानुशाली ने कहा, “हंसल और उनकी टीम के साथ मिलकर हम खास सांस्कृतिक रूप की कहानियां पेश करेंगे। गुजराती फिल्म हमारे लिए खास है, क्योंकि हम क्षेत्रीय कहानियों को बड़े दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें:

Jr NTR Film: जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए खुशखबरी, प्रशांत नील ने की फिल्म रिलीज की घोषणा, बताई तारीख

 




Exit mobile version