1 of 8
साउथ अभिनेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं
– फोटो : इंस्टाग्राम
दक्षिण की मशहूर हस्तियों ने अपने प्रशंसकों को नए साल 2025 के आरंभ की शुभकामनाएं दी हैं। इन साउथ सितारों में रजनीकांत, कमल हासन और जूनियर एनटीआर सहित कई सितारे शामिल हैं।
2 of 8
साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और मोहनलाल
– फोटो : एक्स rajinikanth, Mohanlal
नया साल मुबारक हो… आज हम 2025 में प्रवेश कर चुके हैं और इस खास दिन का जश्न मना रहे हैं। सेलिब्रिटीज भी अपने प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहे हैं। रजनीकांत, कमल हासन, जूनियर एनटीआर जैसे साउथ के कई दिग्गज सितारों ने सोशल मीडिया पर बेहद ही प्यारे नोट लिखकर अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और इस साल 2025 का स्वागत किया है।
3 of 8
रजनीकांत ने दी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं
– फोटो : एक्स rajinikanth
साउथ के थलाइवा उर्फ रजनीकांत ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को नए साल की असीम शुभकामनाएं दी हैं। रजनीकांत ने एक्स पर लिखा, “भगवान अच्छे लोगों को परखते हैं और उन्हें नहीं छोड़ते। भगवान दुष्टों को बहुत कुछ देते हैं, लेकिन उन्हें जाने भी देते हैं। नव वर्ष की शुभकामनाएं। वेलकम2025।”
Game Changer Trailer: राम चरण-कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर की तारीख-समय हुआ तय, इस दिन होगा रिलीज
4 of 8
कमल हासन
– फोटो : एक्स ikamalhaasan
रजनीकांत के अलावा साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने भी अपने प्रशंसकों को अपने सफर की जिम्मेदारी लेने और अपने लिए एक बेहतर कहानी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कमल ने प्रशंसकों को 2025 में अपने सपनों को हकीकत में बदलने का साल बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा, “जैसे-जैसे हम 2025 में कदम रख रहे हैं, हमें अपने रास्ते पर चलने और एक बेहतर कहानी लिखने की जरूरत है। नया साल सिर्फ समय के आगे बढ़ने के बारे में नहीं है – यह हमारे आगे बढ़ने, समझदार, मजबूत और अपने भाग्य को आकार देने के लिए तैयार होने के बारे में है।”
Yash-Toxic: क्या यश की ‘टॉक्सिक’ होगी इस साल की वैश्विक रिलीज? हॉलीवुड के वितरकों से चल रही बातचीत
5 of 8
जूनियर एनटीआर
– फोटो : एक्स tarak9999
जूनियर एनटीआर ने भी प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और लिखा, “आप सभी को नव वर्ष 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह वर्ष आपके लिए खुशियां और सफलता लेकर आए।”