Happy New Year 2025: ‘सिकंदर’ से लेकर ‘फैमिली मैन 3’ तक, इस साल रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में और वेब सीरीज

Happy New Year 2025: ‘सिकंदर’ से लेकर ‘फैमिली मैन 3’ तक, इस साल रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में और वेब सीरीज



1 of 11

2025 में आने वाली नई फिल्में और सीरीज
– फोटो : अमर उजाला

नए साल 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है और इसे के साथ ही मनोरंजन जगत में भी नई फिल्मों और वेब सीरीज की झड़ी भी लगने वाली है। इस साल भी एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज भी आने वाली हैं। दर्शकों को इस साल भी कुछ धमाकेदार देखने को मिलने वाला है। चलिए एक नजर डालते हैं अगले साल धमाल मचाने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में… 




Happy New Year 2025 most awaited films sereis Lahore 1947 Sikandar Housefull Patal Lok 2 Aashram Family Man 3

2 of 11

सिकंदर
– फोटो : यूट्यूब:@NadiadwalaGrandson

सिकंदर

सलमान खान की ‘सिकंदर’ साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह ईद 2025 के दौरान रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी हुआ है।


Happy New Year 2025 most awaited films sereis Lahore 1947 Sikandar Housefull Patal Lok 2 Aashram Family Man 3

3 of 11

वॉर 2
– फोटो : इंस्टाग्राम

वॉर 2

ऋतिक रोशन अपनी 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर के सीक्वल के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में होंगी और जूनियर एनटीआर नकारात्मक भूमिका में होंगे। उम्मीद है कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2025 के सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।


Happy New Year 2025 most awaited films sereis Lahore 1947 Sikandar Housefull Patal Lok 2 Aashram Family Man 3

4 of 11

हाउसफुल 5
– फोटो : इंस्टाग्राम@nadiadwalagrandson

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ भी इस नए साल में धमाल मचाएगी। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा और कई अन्य स्टार कलाकार हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है।


Happy New Year 2025 most awaited films sereis Lahore 1947 Sikandar Housefull Patal Lok 2 Aashram Family Man 3

5 of 11

सितारे जमीन पर
– फोटो : इंस्टाग्राम

सितारे जमीन पर

आमिर खान 2025 में ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे, जो फिल्मों में उनकी वापसी भी होगी। यह खान की 2007 की फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है और स्पेनिश फिल्म चैंपियंस (2018) पर आधारित होगी। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में होंगी। निर्माताओं ने अभी तक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *