Site icon bollywoodclick.com

Hari Har Veera Mallu: लंबे इंतजार के बाद पवन कल्याण की फिल्म के रिलीज डेट का एलान, जानें किस दिन होगी रिलीज?

Hari Har Veera Mallu: लंबे इंतजार के बाद पवन कल्याण की फिल्म के रिलीज डेट का एलान, जानें किस दिन होगी रिलीज?


‘हर हर वीरमल्लु’ फिल्म का जबसे ट्रेलर लॉन्च हुआ है, उसी के बाद से पवन कल्याण के फैंस फिल्म के रिलीज तारीख का इंतजार कर रहे हैं। कई तारीखें टलने के बाद आखिरकार फिल्म के रिलीज डेट का एलान हो गया है। आइए जानते हैं किस दिन रिलीज होगी फिल्म?

Trending Videos

इस दिन रिलीज होगी फिल्म? 

पावरस्टार पवन कल्याण अभिनीत फिल्म ‘हरि हर वीरमल्लु’, जिसके रिलीज डेट का इंतजार सबको बड़ी बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार आज फिल्म निर्माताओं ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘री-रिकॉर्डिंग, डबिंग और वीएफएक्स का काम जोरों पर है, बिजली की गति से काम अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है। हम आपके लिए इस गर्मी की सबसे बड़ा फिल्म लेकर आ रहे हैं।’ आगे उन्होंने लिखा कि ‘हरि हर वीरमल्लु’ 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही लिखा कि कभी ना देखी गई कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाएं।

यह खबर भी पढ़ें: Jathara Release Date: फिर बदली गई ‘मास जतारा’ की रिलीज डेट, जल्द रिलीज होगा रवि तेजा का गाना ‘तू मेरा लवर’

फिल्म की कहानी और कलाकार

‘हरि हर वीरमल्लु’ की कहानी की बात करें तो यह फिल्म साम्राज्यवादियों के खिलाफ आजादी के लिए एक योद्धा के संघर्ष के प्लॉट पर आधारित होगी। निधि अग्रवाल जहां पवन कल्याण के विपरीत अभिनय कर करेंगी, वहीं बॉबी देवोल खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

यह खबर भी पढ़ें: Sunny Deol: इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं सनी देओल, लिस्ट देखकर घूम जाएगा दिमाग

फिल्म के बारे में जानकारी

ज्योतिकृष्ण द्वारा निर्देशित यह फिल्म मेगा सूर्या प्रोडक्शंस के बैनर तले ए. दयाकर राव द्वारा निर्मित और ए. एम. रत्नम द्वारा प्रस्तुत की गई है, लेकिन पहले इस फिल्म को कुछ हद तक कृष जग्गरलामुडी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के लिए एमएम कीरवानी संगीत दे रहे हैं। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसके पहले भाग का नाम है ‘हरि हर वीरमल्लु पार्ट-1: स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट है।



Exit mobile version