Hari Hara Veera Mallu Day 4: कैसा रहा ‘हरि हर वीर मल्लु’ के लिए रविवार का दिन, जानें चौथे दिन की कमाई

Hari Hara Veera Mallu Day 4: कैसा रहा ‘हरि हर वीर मल्लु’ के लिए रविवार का दिन, जानें चौथे दिन की कमाई



साउथ पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने चौथे दिन वीकएंड पर कितने का कलेक्शन किया। आइए जानिए इस खास रिपोर्ट में…

 




Trending Videos

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4 Sunday total earning of Pawan Kalyan film

हरि हर वीर मल्लु
– फोटो : X


अब तक फिल्म की कमाई 

sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की एक्शन फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं आज रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

 


Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4 Sunday total earning of Pawan Kalyan film

हरि हर वीर मल्लु
– फोटो : X


आज रविवार की कमाई

24 जुलाई को रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने आज रविवार को वीकएंड के दिन 8.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की शुरुआत काफी बेहतर रही, लेकिन अब लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 73.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।


Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4 Sunday total earning of Pawan Kalyan film

हरि हर वीर मल्लु
– फोटो : X


फिल्म की कहानी

फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ की कहानी 17वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में पवन कल्याण ने ‘वीर मल्लू’ नाम के एक बागी योद्धा की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक साहसिक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की योजना रची जाती है। हालांकि, कहानी ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित होते हुए भी काफी हद तक काल्पनिक है।

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: 35 साल की खूबसूरत कृति सेनन की करोड़ों में हैं नेटवर्थ, जानें पूरी डिटेल


Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4 Sunday total earning of Pawan Kalyan film

हरि हर वीर मल्लु
– फोटो : X


फिल्म की स्टार कास्ट

‘हरि हर वीर मल्लु’ में पवन कल्याण ने मुख्य भूमिका निभाई है। पवन के अलावा फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल और नरगिस फाखरी ने भी अहम रोल निभाया है। बॉबी देओल को औरंगजेब जैसे गंभीर किरदार में पहली बार देखा गया है। फिल्म में लोकेशन, सेट डिजाइन और वीएफएक्स की जमकर तारीफ हुई, लेकिन लगता है फिल्म अपनी कहानी और निर्देशन में मात खा गई।

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande: ‘अच्छा तो मैं चलती हूं’, लाफ्टर शेफ्स के फिनाले से पहले अंकिता लोखंडे ने लिखा इमोशनल नोट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *