Harshaali Malhotra: 48 साल बड़े इस एक्टर के साथ नजर आएंगी बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’, मिली साउथ की बड़ी फिल्म

Harshaali Malhotra: 48 साल बड़े इस एक्टर के साथ नजर आएंगी बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’, मिली साउथ की बड़ी फिल्म



सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से घर-घर ‘मुन्नी’ के नाम से प्रसिद्ध हुईं हर्षाली मल्होत्रा को साउथ की फिल्म में एंट्री मिल गई है। इस बात की जानकारी खुद हर्षाली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दी है। हर्षाली ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।




Trending Videos

Akhanda 2 Harshaali Malhotra aka Munni Of salman khan film Bajrangi Bhaijaan Joins Nandamuri Balakrishna film

अखंड 2
– फोटो : एक्स


हर्षाली मल्होत्रा का पोस्ट

हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘अखंड 2’ से अपना पहला लुक शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘एक खामोशी थी, जो सब कुछ कह गई, एक मुस्कान थी, जो दिल में रह गई। छोटी सी मुन्नी थी, पर यादों में बड़ी बन गई। आज फिर एक कहानी लेकर आई हूं, इस बार लफ्जों के साथ, एक नई रोशनी बन कर छायी हूं।’


Akhanda 2 Harshaali Malhotra aka Munni Of salman khan film Bajrangi Bhaijaan Joins Nandamuri Balakrishna film

बजरंगी भाईजान
– फोटो : सोशल मीडिया


बजरंगी भाईजान में अपने किरदार मुन्नी को लेकर कही खास बात

हर्षाली मल्होत्रा ने आगे लिखा, ‘मुन्नी सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वह एक एहसास थी, एक याद थी, एक दिल की धड़कन थी – कुछ ऐसा जो तुम्हारे साथ और मेरे साथ रहा। इतने वक्त बाद भी, मैंने तुम्हारे प्यार को थामे रखा है- धैर्यपूर्वक, चुपचाप, और कृतज्ञता से भरे दिल से, जब तुम मुन्नी को याद कर रहे थे, मैं तैयारी कर रही थी – सीख रही थी, बढ़ रही थी, और बन रही थी, ताकि एक दिन, जब मैं लौटूं, तो मैं सिर्फ उस छोटी लड़की के रूप में नहीं, बल्कि आपके साथ स्क्रीन पर फिर से सब कुछ महसूस करने के लिए तैयार होकर लौटूं।’

 


Akhanda 2 Harshaali Malhotra aka Munni Of salman khan film Bajrangi Bhaijaan Joins Nandamuri Balakrishna film

हर्षाली मल्होत्रा
– फोटो : इंस्टाग्राम@harshaalimalhotra_03


फिल्म अखंडा में अपने किरदार को लेकर कही यह बात

हर्षाली मल्होत्रा ने आगे लिखा, ‘अब, मैं आखिरकार उसे आपके साथ साझा करने के लिए तैयार हूं। जननी से मिलिए – एक नई कहानी, एक नया एहसास, मेरा एक नया अध्याय। वह हंसती है, वह सपने देखती है, वह दिल से बोलती है, और मैंने अपनी आत्मा हर सीन में डालती है। इस बार भी मुझे आपका प्यार चाहिए – वही आशीर्वाद, वही तालियों की गूंज, वही आंखों का प्यार, मेरे लिए वही जज्बात। मुन्नी की खामोशी से लेकर जनानी की आवाज तक, यह सिर्फ मेरी वापसी नहीं है – यह हमारा है। #अखंड2, सिनेमाघरों में दशहरा 25 सितंबर, पैन इंडिया रिलीज – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम।’


Akhanda 2 Harshaali Malhotra aka Munni Of salman khan film Bajrangi Bhaijaan Joins Nandamuri Balakrishna film

‘अखंड 2’
– फोटो : इंस्टाग्राम


फिल्म अखंडा 2 

इस फिल्म में साउथ अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह साल 2021 में आई ‘अखंड’ का ही सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है। ‘अखंड 2’ 25 सितंबर को सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty: शिल्पा ने मां के साथ बनाए मिट्टी के बर्तन, वीडियो देखकर फैंस ने दिए मजेदार कमेंट्स




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *