Harshvardhan Rane: क्या ओमंग कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे, हाथ में स्क्रिप्ट थामे दिखे अभिनेता

Harshvardhan Rane: क्या ओमंग कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे, हाथ में स्क्रिप्ट थामे दिखे अभिनेता



1 of 5

हर्षवर्धन राणे
– फोटो : इंस्टाग्राम-@harshvardhanrane

मुंबई में हर्षवर्धन राणे को निर्देशक ओमंग कुमार से मुलाकात करते हुए देखा गया। इस मुलाकात को देखकर लग रहा था कि ओमंग कोई नई फिल्म बना रहे हैं और उसमें हर्षवर्धन भी हो सकते हैं। दरअसल, इस मुलाकात में हर्षवर्धन के हाथ में एक स्क्रिप्ट भी देखी गई।




Trending Videos

Sanam Teri Kasam Actor Harshvardhan Rane Meeting With Director Omung Kumar

2 of 5

ओमंग कुमार के साथ हर्षवर्धन
– फोटो : इंस्टाग्राम

निर्देशक से मिलकर खुश नजर आए हर्ष 

मुंबई में पैपराजी ने हर्षवर्धन राणे और निर्देशक ओमंग कुमार को साथ देखा। दोनों ने पैपराजी के सामने साथ में फोटो भी क्लिक करवाए। इस दौरान भी दोनों बातचीत करते हुए दिखे। साथ ही हर्षवर्धन के हाथ में एक स्क्रिप्ट भी नजर आई। इस मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है। 


Sanam Teri Kasam Actor Harshvardhan Rane Meeting With Director Omung Kumar

3 of 5

ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म ‘मैरी कॉम’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)

ओमंग इंस्पिरेशन फिल्में बनाने के लिए जाते हैं

ओमंग कुमार के साथ हर्षवर्धन की ये मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि डायरेक्टर इंस्पायरिंग फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। साथ ही फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam: ‘सनम तेरी कसम’ को मिला बिग बी का सपोर्ट, फिल्म के लिए लिखी ये बात


Sanam Teri Kasam Actor Harshvardhan Rane Meeting With Director Omung Kumar

4 of 5

‘सनम तेरी कसम’ फिल्म का एक सीन
– फोटो : सोशल मीडिया

हर्षवर्धन की ‘सनम तेरी कसम’ ने की अच्छी कमाई 

हर्षवधर्न की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज कलेक्शन की बात की जाए तो यह बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। जबकि इसके सामने ‘स्काई फोर्स’, ‘देवा’, ‘विदामुयार्ची’, ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’ जैसी नई फिल्में मौजूद थीं। फिर भी दर्शकों को हर्षवर्धन की पुरानी फिल्म पसंद आई। 

ये खबर भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam 2: क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी


Sanam Teri Kasam Actor Harshvardhan Rane Meeting With Director Omung Kumar

5 of 5

हर्षवर्धन राणे
– फोटो : इंस्टाग्राम

ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

हर्षवर्धन साल 2025 में भी काफी व्यस्त हैं। वह एक लव स्टोरी फिल्म का हिस्सा भी बनेंगे। हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *