Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे की आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज, खून से लथपथ दिखे अभिनेता; जानें मूवी का नाम

Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे की आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज, खून से लथपथ दिखे अभिनेता; जानें मूवी का नाम


‘सनम तेरी कसस’ फिल्म से सबके दिलों में छा जाने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे अब एक शानदार फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका पोस्टर और टाइटल रिवील कर कर दिया गया है। बीते दिनों अभिनेता को इस आगामी फिल्म की तैयारी करते हुए देखा गया था। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में। 

Trending Videos

फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

हर्षवर्धन राणे की आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इसे अभिनेता ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर में अभिनेता के साथ सादिया खतीब नजर आ रही हैं, जिसमें एक्टर ने सादिया को जोर से पकड़ रखा है। इसके साथ ही दोनों को घायल अवस्था में देखा जा सकता है, जिसमें वे खून से लथपथ दिख रहे हैं। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल का भी एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम है ‘सिला’। 

यह खबर भी पढ़ें: Kannappa: विष्णु मांचू ने माना कमजोर हैं ‘कन्नप्पा’ के वीएफएक्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताई यह बड़ी वजह

फिल्म के बारे में

हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब की आगामी फिल्म ‘सिला’ का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि फिल्म में निगेटिव रोल में करणवीर मेहरा नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म की शूटिंग कल यानी 01 जुलाई से शुरू हो रही है। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। नेटिजंस कमेंट सेक्शन में लिखा रहे हैं कि पोस्टर से लग रहा है कि फिल्म शानदार साबित होगी। 

View this post on Instagram

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

हर्षवर्धन राणे का वर्कफ्रंट

हर्षवर्धन राणे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म 02 अक्टूबर 2025 को  सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी द्वारा किया गया है। फिल्म में अभिनेता के साथ सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *