1 of 5
हेमा मालिनी- धर्मेंद्र
– फोटो : एक्स @dreamgirlhem
हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र के साथ रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। इससे पहले वे प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। अब हेमा मालिनी ने अपनी शादी में अलग-अलग घरों में रहने की बात पर खुलकर बात की।
2 of 5
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र
– फोटो : इंस्टाग्राम@dreamgirlhemamalini
जिंदगी को लेकर बोलीं हेमा
हेमा मालिनी ने बताया कि वे जीवन को लेकर सोचती हैं कि हमारी रियल जिंदगी में भी जो कुछ होता है कोई व्यक्ति ऐसा नहीं बनना चाहता है। ये होता है, अपने आप ही। कुछ चीजों को हमें एक्सेप्ट करना पड़ता है। कोई भी ऐसा महसूस नहीं करेगा कि वे अपना जीवन इस तरह जीना चाहते हैं। हर महिला चाहती है कि उसका भी एक पति हो और बच्चे हों, एक सामान्य परिवार की तरह। लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ते से अलग रहे।
3 of 5
हेमा मालिनी- धर्मेंद्र
– फोटो : एक्स @dreamgirlhem
मैं अपने जीवन से खुश हूं
उन्होंने कहा, मैं अपनी शादी को लेकर बिल्कुल बुरा महसूस नहीं करती हूं। न ही मैं नाराज हूं और न ही दुखी हूं। मैं खुद से खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है।
4 of 5
हेमा मालिनी- धर्मेंद्र
– फोटो : एक्स @dreamgirlhem
पहले से शादीशुदा थे धर्मेंद्र
हेमा मालिनी की मां और पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। धर्मेंद्र पहली पत्नी से शादीशुदा थे, इसके बाद उन्होंने इस्लाम अपनाकर अपनी बीवी प्रकाश कौर और 4 बच्चों को छोड़कर हेमा मालिनी से शादी की थी।
5 of 5
हेमा मालिनी, धर्मेंद्र
– फोटो : इंस्टाग्राम @dreamgirlhemamalini
प्रकाश कौर ने कही थी ऐसी बात
अपनी शादी को लेकर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी अपनी बात रख चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र यानी मेरे बच्चों का पिता मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी आदमी है। जो हो गया सो हो गया। मुझे नहीं पता इसके लिए मुझे अपनी किस्मत को दोष देना चाहिए या उसे। अगर मुझे जरूरत होगी तो वो वहां मौजूद रहेंगे, इस बात का मुझे विश्वास है, आखिरकार वो मेरे बच्चों के पिता हैं।