‘हेरा फेरी’ फिल्म साल 2000 में आज ही के दिन यानी 31 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे। इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया था कि इसकी दो सीरीज आ चुकी हैं और तीसरी पर काम चल रहा है। फिल्म का टोटल बजट 7.5 करोड़ रुपये था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आज इस फिल्म को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि फिल्म में किरदार निभाने वाले कलाकार कैसे दिखते हैं।
श्याम- सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने साल 1992 में बलवान फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की। हेरा फेरी फिल्म में उन्होंने श्याम का किरदार अदा किया। फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया। आज वह फिल्मी दुनिया के बड़े अभिनेताओं में शामिल हैं।
अनुराधा- तबु
बॉलीवुड में तब्बू की एक अलग छवि है। वह गंभीर किरदार करने के लिए जानी जाती हैं। हेरा फेरी में किरदार निभाने से पहले तब्बू ‘बीवी नंबर 1’ और ‘बॉर्डर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी थीं।