Hera Pheri: ‘हेरा फेरी’ फिल्म की आइकॉनिक स्टार कास्ट अब कैसी दिखती है? जानिए उनके बारे में

Hera Pheri: ‘हेरा फेरी’ फिल्म की आइकॉनिक स्टार कास्ट अब कैसी दिखती है? जानिए उनके बारे में



‘हेरा फेरी’ फिल्म साल 2000 में आज ही के दिन यानी 31 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे। इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया था कि इसकी दो सीरीज आ चुकी हैं और तीसरी पर काम चल रहा है। फिल्म का टोटल बजट 7.5 करोड़ रुपये था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आज इस फिल्म को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि फिल्म में किरदार निभाने वाले कलाकार कैसे दिखते हैं।




Trending Videos

Hera Pheri Silver Jubilee how starcast changed in 25 years

2 of 11

अक्षय कुमार
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


राजू- अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने साल 1991 में ‘सौगंध’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। ‘हेरा फेरी’ में उन्होंने ‘राजू’ का किरदार निभाया। आज वह इतने बड़े कलाकार हैं कि उनके हाथ में छह फिल्में हैं।

Sikandar Day 1 BO Collection: करियर में 10 साल पीछे पहुंचे सलमान खान, पहले दिन नहीं चला ‘सिकंदर’ का सिक्का

 


Hera Pheri Silver Jubilee how starcast changed in 25 years

3 of 11

सुनील शेट्टी
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


श्याम- सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने साल 1992 में बलवान फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की। हेरा फेरी फिल्म में उन्होंने श्याम का किरदार अदा किया। फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया। आज वह फिल्मी दुनिया के बड़े अभिनेताओं में शामिल हैं।


Hera Pheri Silver Jubilee how starcast changed in 25 years

4 of 11

परेश रावल
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


बाबू भैया- परेश रावल

परेश रावल साल 1982 से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने पहले बॉलीवुड में एक विलन के तौर पर अपनी छवि बनाई। इसके बाद वह हेरा फेरी जैसी फिल्मों में काम करके एक अच्छे कॉमेडियन के तौर पर प्रतिष्ठित हुए।

L2 Empuraan: छुट्टी का भी ‘एल 2 एम्पुरान’ को नहीं मिला लाभ, जानिए ‘लूसिफर’ के मुकाबले चौथे दिन कहां है फिल्म

 


Hera Pheri Silver Jubilee how starcast changed in 25 years

5 of 11

तब्बू
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


अनुराधा- तबु

बॉलीवुड में तब्बू की एक अलग छवि है। वह गंभीर किरदार करने के लिए जानी जाती हैं। हेरा फेरी में किरदार निभाने से पहले तब्बू ‘बीवी नंबर 1’ और ‘बॉर्डर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *