‘हेरा फेरी फ्रेंचाइजी’ की तीसरी किस्त आखिरकार अपने मूल कलाकारों अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ आ रही है। कहा जा रहा है कि प्रियदर्शन, जिन्होंने इसकी पहली किस्त का निर्देशन किया था। वह भी इससे वापसी कर रहे हैं। हर कोई इसका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। हाल ही में परेश रावल ने एक पोस्ट के जवाब में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिंट दिया है।
फिल्म के रिलीज को लेकर दिया हिंट
हाल ही में अभिनेता परेश रावल ने अंदाज अपना-अपना फिल्म के री-रिलीज का ट्रेलर शेयर किया। पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक फैन ने लिखा, “हम बाबू भाई मिस्टर तेजा का इंतजार कर रहे हैं।” इस पर रावल ने जवाब दिया, “जल्द ही! अगले मानसून से पहले!”
यह खबर भी पढ़ें: Fact Check: फर्जी निकली ‘किंग’ में दीपिका के होने की खबर, सिद्धार्थ आनंद की ट्वीट के बाद आया चौंकाने वाला अपडेट
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें
परेश रावल के जवाब से नेटिजन्स ने अटकलें लगानी शुरू कर दी कि क्या उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अपडेट दी है? नेटिजन्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है। वह मजेदार पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। नीचे रिएक्शन देखें:
यह खबर भी पढ़ें: Logout Trailer: फोन खोया और लुट गई दुनिया, क्या-क्या हो सकता है? बाबिल की ‘लॉगआउट’ के ट्रेलर में मिलेगा जवाब
‘हेरा फेरी फ्रेंचाइजी’ के बारे में
साल 2000 में ‘हेरा फेरी’ रिलीज हुई, जो रामजी राव स्पीकिंग नामक एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली और पिछले कुछ वर्षों में इस फिल्म को एक कल्ट का दर्जा मिला है। साल 2006 में फिर हेरा फेरी नामक फिल्म का सीक्वल रिलीज किया गया। इसे नीरज वोरा ने निर्देशित किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी रही।