हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के बाबू भैया यानी कि परेश रावल ने जब से आगामी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ने का एलान किया है, तभी से प्रशंसक काफी नाराज दिख रहे हैं और अपना दुख बयां कर रहे हैं। अब इस मामले पर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता को फिल्म की आत्मा कहा है। आइए जानते हैं पूरी बात।
आशीष चंचलानी ने क्या कहा?
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अभिनेता परेश रावल को ‘हेरा फेरा 3′ छोड़ने को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘परेश सर, मुझे यकीन है कि आप बाबू भैया से परेशान हो गए होंगे, यह आपके लिए एक मुश्किल स्थिति है जिसे कोई नहीं समझेगा। लेकिन हम सभी आपसे वाकई में वापस आने की गुजारिश करते हैं। आप सच में इस फ्रैंचाइजी की आत्मा हैं। मुझे उम्मीद है कि आप कोई रास्ता खोज लेंगे।’
यह खबर भी पढ़ें: Hera Pheri 3: ‘बाबूभैया’ परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ में होगी वापसी? खुद अभिनेता ने दे दिया जवाब
किस बात पर यूट्यूबर ने लिखा ये संदेश?
परेश रावल द्वारा फिल्म को अचानक छोड़ देने के बाद से फैंस उनसे वापस आने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक प्रशंसक ने एक्स पर बाबू भैया को टैग करते हुए लिखा कि फिल्म में शामिल होने के बारे में वो पुनर्विचार करें, क्योंकि कि वो इस फिल्म के हीरो हैं। इसके जवाब में परेश रावल ने कहा कि नहीं, इस फिल्म में तीन हीरो हैं। इसी पर अब यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने प्रतिक्रिया दी है।
क्या पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबू भैया?
अभिनेता परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद से ही फैंस सोच रहे हैं कि अब फिल्म में बाबू भैया का किरदार कौन निभाएगा। इस बात पर कुछ यूजर्स दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम ले रहे हैं और कह रहे हैं कि वो एक दमदार विकल्प हो सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाबू भैया का किरदार निभाता है।