Hera Pheri 3: ‘बाबूभैया’ परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ में होगी वापसी? खुद अभिनेता ने दे दिया जवाब
gurutechtechnology@gmail.com
बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा सिर्फ उसकी रिलीज या कहानी को लेकर नहीं है, बल्कि फिल्म से जुड़े विवादों ने भी तूल पकड़ लिया है। खासतौर पर जबसे यह खबर सामने आई कि परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, जो बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार में दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं।
Trending Videos
परेश रावल ने फैंस के सवाल पर दिया रिएक्शन
हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर परेश रावल से भावुक अपील करते हुए लिखा, ‘सर, एक बार फिर से सोचिए… आप इस फिल्म के हीरो हैं।’ इस पर परेश रावल ने जो जवाब दिया उसने फैंस को हैरानी में डाल दिया। उन्होंने लिखा, ‘नहीं… हेरा फेरी में तीन हीरो हैं।’
उनके इस जवाब से यह साफ हो गया कि वो अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और शायद अपने फैसले पर अडिग भी हैं। सोशल मीडिया पर ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच निराशा का माहौल है।