Site icon bollywoodclick.com

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ के एलान पर झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, बोले- अभी मजा आएगा न भिड़ू

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ के एलान पर झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, बोले- अभी मजा आएगा न भिड़ू


1 of 5

हेरा फेरी की टीम, प्रियदर्शन
– फोटो : इंस्टाग्राम

निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने 68वें जन्मदिन पर सबसे बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट दिया है। इस खास मौके पर निर्देशक ने बहुप्रतीक्षित फिल्म हेरा फेरी 3 का निर्देशन करने की पुष्टि की है, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में होंगे। यह सब तब शुरू हुआ, जब अक्षय कुमार ने अपने निर्देशक को एक्स पर शुभकामनाएं दीं और ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रियन सर। भूतों से घिरे एक प्रेतवाधित सेट पर दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का और क्या तरीका हो सकता है…असली और बिना पैसे वाले अतिरिक्त लोग? एक मार्गदर्शक होने के लिए धन्यवाद और एकमात्र व्यक्ति जो अराजकता को एक मास्टरपीस की तरह बना सकता है। आपका दिन कम रीटेक से भरा हो। आपको आने वाले शानदार वर्ष की शुभकामनाएं। 




Trending Videos

2 of 5

हेरा फेरी
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म का एलान

इस पर प्रियदर्शन ने अपने जवाब में बड़ी घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, अक्षय। बदले में मैं आपको एक उपहार देना चाहूंगा, मैं हेरा फेरी 3 करने के लिए तैयार हूं। क्या आप तैयार हैं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल।’ इस पर अन्य सितारों ने भी खुशी जताई। वहीं, इस खबर पर अब फैंस काफी खुश हैं। उन्होंने उत्साह जाहिर करते हुए कई मजेदार ट्वीट्स किए।


3 of 5

हेरा फेरी
– फोटो : इंस्टाग्राम

फैंस ने जाहिर की खुशी

एक यूजर ने लिखा, ‘ओह भाईसाब मजा आ गया’। वहीं, कई यूजर्स ने मीम्स साझा करने शुरू कर दिए। एक ने पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘अभी मजा आएगा न भिड़ु’। एक अन्य यूजर ने ‘वेलकम’ के सीन ‘मिरेकल मिरेकल’ का मीम भी साझा किया। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एकमात्र फिल्म जो पुष्पा 2 के हिंदी नेट कलेक्शन के करीब जा सकती है वह है हेरा फेरी 3। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि फिल्म दूसरी फिल्म के क्लिफहैंगर से आगे बढ़ती रहे अन्यथा कई लोग निराश होंगे।’


4 of 5

हेरा फेरी, प्रियदर्शन
– फोटो : एक्स

प्रियदर्शन की वापसी पर उत्साहित यूजर्स

वहीं, एक यूजर ने फिल्म का गाना भी साझा किया। अन्य कुछ यूजर ने ‘हेरा फेरी’ के पुराने निर्देशक के वापस आने की खुशी जाहिर की। दरअसल, इससे पहले फरहाद सामजी द्वारा फिल्म को निर्देशित किए जाने की खबरें भी सामने आई थीं, जिससे फैंस नाराज थे। 


5 of 5

फिर हेरा फेरी
– फोटो : एक्स

दो किस्तों ने मचाया धमाल

साल 2000 में रिलीज हुई हेरा फेरी ने कई सालों तक लोगों का दिल जीता। 2006 में रिलीज हुई इसकी सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ को भी दर्शकों ने खूब सराहा। अब, प्रशंसक इस पसंदीदा फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।




Exit mobile version