Hina Khan: कैंसर से जूझ रहीं हिना ने डॉक्टर को दी रिश्वत? रोजलीन ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर आरोप; जानें क्या कहा

Hina Khan: कैंसर से जूझ रहीं हिना ने डॉक्टर को दी रिश्वत? रोजलीन ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर आरोप; जानें क्या कहा



हिना खान और रोजलीन खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले कुछ महीनों से अभिनेत्री कीमोथेरेपी के इलाज से भी गुजरीं। इस दौरान वह अपने कठिन समय की अपडेट लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहीं। कीमोथेरेपी के दर्द से लेकर सिर मुंडवाने तक, सबकुछ। हाल ही में अभिनेत्री रोजलिन खान ने हिना की बीमारी का मजाक भी बनाया था, जो खुद कैंसर पीड़ित रह चुकी हैं। अब उन्होंने हिना खान पर आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने अपने डॉक्टर डॉ. मंदार नादकर्णी को रिश्वत दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है? 

Trending Videos

रिश्वत देने का लगाया आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री रोजलिन खान ने हिना खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने डॉक्टर को उनके इलाज की जानकारी छिपाने के लिए रिश्वत दी है। रोजलीन खान ने कहा, “डॉ. मंदार नादकर्णी का इस मामले में खुलकर सामने ना आना हैरान करने वाला है। एक डॉक्टर के तौर पर उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह इस मामले में खुलकर सामने आएं, ताकि दुनिया भर में कैंसर के इतने सारे मरीज गुमराह ना हों। मुझे नहीं पता कि उन्हें किस बात ने चुप रहने पर मजबूर किया है। हो सकता है कि हिना खान ने उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए रिश्वत दी हो। यह बहुत दुखद है, खास तौर पर एक कैंसर सर्वाइवर के तौर पर।”

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Rozlyn Khan: कौन है रोजलिन खान, कभी खुद कैंसर सर्वाइवर रहीं अब उड़ाया हिना खान का मजाक

हिना खान को दी चुनौती

रोजलिन खान ने हिना खान को अपने इलाज के बारे में खुलकर सामने आने की चुनौती भी दी। हालांकि, हिना खान ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि रोजलिन खान स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान उसी डॉक्टर से इलाज करवा रही हैं, जिससे रोजलिन ने अपना इलाज करवाया था।

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Hina Khan: कैंसर ले जंग में हिना खान का हौसला बढ़ा रहे बॉयफ्रेंड रॉकी, अभिनेत्री ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

पब्लिसिटी का भी लगा चुकी हैं आरोप

इससे पहले भी रोजलीन खान अभिनेत्री पर कैंसर के इलाज का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए करने का आरोप लगाया था। हिना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सर्जरी 15 घंटे तक चली, जबकि रोजलिन ने खुलासा किया कि आमतौर पर सिंगल मैस्टेक्टॉमी सर्जरी में 2 से 3 घंटे लगते हैं और डबल मैस्टेक्टॉमी में 5-6 घंटे लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *