अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में रॉकी जयसवाल से शादी रचाई है। अभिनेत्री ने जहां जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत की है। उनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है, वहीं कैंसर से उनकी जंग भी जारी है। रॉकी के साथ ने इस जंग को कुछ आसान कर दिया है। वे हिना का खूब ख्याल रखते हैं। खुद हिना ने यह बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
2 of 5
रॉकी जायसवाल, हिना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
हरदम हिना का ख्याल रख रहे रॉकी
हिना खान ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें हमसफर रॉकी को हिना के पैरों की मालिश करते देखा जा सकता है। कैंसर से जंग के बीच रॉकी हिना की हर तरह सेवा कर रहे हैं और उन्हें फूलों की तरह रखते हैं। खुद हिना खान ने यह कहा है।
3 of 5
हिना खान-रॉकी जायसवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम
हिना ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो’। हिना खान ने लिखा है, ‘शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया। यह रॉकी की रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा है। हम सब ठीक करेंगे। हां, बिल्कुल करेंगे। मुकम्मल शिफा इंशाअल्लाह। इसके लिए सिर्फ ऊपर वाले का आभार जता सकती हूं’।
4 of 5
हिना खान और रॉकी जायसवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@realhinakhan
5 of 5
हिना खान-रॉकी
– फोटो : इंस्टाग्राम
हिना ने लिखा है, ‘डेढ़ साल बाद अपने बालों को बांधा। बता नहीं सकती मुझे वो हेयर फ्लिप बहुत याद आए। इंतजार कर रही हूं’। हिना और रॉकी की बॉन्डिंग देख नेटिजन्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप लकी हो हिना’। सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। रुबीना दिलैक ने लिखा है, ‘हिना तुम इसकी हकदार हो’।