Hina Khan: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान अचानक क्यों बदला हिना के नाखूनों का रंग, अभिनेत्री ने किया खुलासा

Hina Khan: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान अचानक क्यों बदला हिना के नाखूनों का रंग, अभिनेत्री ने किया खुलासा


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 15 Mar 2025 11:11 PM IST

Hina Khan: अभिनेत्री हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान उनके नाखूनों के रंग में बदलाव देखा गया है। फैंस उनसे इसकी वजह पूछ रहे हैं। हाल ही में हिना खान ने इसका खुलासा किया है। 


अभिनेत्री हिना खान तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का उपचार करा रही हैं। अपनी हेल्थ को लेकर वे सोशल मीडिया पर फैंस से अक्सर अपडेट शेयर करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी कीमौथेरेपी पूरी हो चुकी हैं। और सर्जरी भी हो चुकी है। उपचार के दौरान हिना खान के नाखूनों के रंग में बदलाव नजर आया है। इसकी वजह हिना ने स्पष्ट की है।

यह खबर भी पढ़ें:

Madhavan In Film Test: फिल्म ‘टेस्ट’ में आर. माधवन बने सरवनन, टीजर में मुश्किलों का सामना करते दिखे




Trending Videos

Hina Khan Talks about her discoloration nails during Breast Cancer treatment says its effects of chemotherapy

2 of 4

हिना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम-@realhinakhan


‘नेलपेंट नहीं, इलाज के साइड इफैक्ट’

हिना खान की हालिया कुछ तस्वीरों को गौर से देखने पर उनके नाखूनों के रंग में बदलाव नजर आएगा। एक्ट्रेस के नाखून हल्के काले दिख रहे हैं। इसे लेकर फैंस ने उनसे सवाल किए हैं। साथ ही उनके जानने वालों ने भी इसकी वजह पूछी है। कुछ लोगों ने जानना चाहा कि क्या हिना इस रंग की कोई नेलपॉलिश लगा रही हैं। इन सभी सवालों का जवाब हिना ने अपने हालिया पोस्ट में दिया है।

 


Hina Khan Talks about her discoloration nails during Breast Cancer treatment says its effects of chemotherapy

3 of 4

हिना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@realhinakhan


कमजोर हो गए हैं नाखून

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टेटस शेयर किया है। इसमें उन्होंने एक तस्वीर लगाई है, जिसमें उनके नाखून दिख रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं। यह ठीक है। इस बारे में सवाल करने वालों में मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं…मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है। मैं नेल पेंट लगाकर प्रार्थना कैसे कर सकती हूं। थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों’।

यह खबर भी पढ़ें:

The Diplomat Day 2: दूसरे दिन धीमी रही ‘द डिप्लोमैट’ की रफ्तार, जॉन अब्राहम की फिल्म ने की कितनी कमाई


Hina Khan Talks about her discoloration nails during Breast Cancer treatment says its effects of chemotherapy

4 of 4

हिना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @realhinakhan


बोलीं- ‘सबकुछ अस्थाई है’

हिना ने आगे लिखा है, ‘नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के सबसे कॉमन साइड इफैक्ट्स में से एक है। मेरे नाखून ड्राई हो गए हैं और टूटने लगे हैं। कमजोर होने के कारण कभी-कभी नाखून सतह से ऊपर उठ जाते हैं। लेकिन, इन सब बदलावों के बीच जो सबसे अच्छी बात है वो ये कि यह सभी कुछ अस्थाई है। यह बात हम सभी याद रखें। बाकी सब ठीक है’।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *