{“_id”:”67d5b788d499da3530095c6c”,”slug”:”hina-khan-talks-about-her-discoloration-nails-during-breast-cancer-treatment-says-its-effects-of-chemotherapy-2025-03-15″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hina Khan: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान अचानक क्यों बदला हिना के नाखूनों का रंग, अभिनेत्री ने किया खुलासा”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Hina Khan: अभिनेत्री हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान उनके नाखूनों के रंग में बदलाव देखा गया है। फैंस उनसे इसकी वजह पूछ रहे हैं। हाल ही में हिना खान ने इसका खुलासा किया है।
यह खबर भी पढ़ें:
Madhavan In Film Test: फिल्म ‘टेस्ट’ में आर. माधवन बने सरवनन, टीजर में मुश्किलों का सामना करते दिखे

2 of 4
हिना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम-@realhinakhan
हिना खान की हालिया कुछ तस्वीरों को गौर से देखने पर उनके नाखूनों के रंग में बदलाव नजर आएगा। एक्ट्रेस के नाखून हल्के काले दिख रहे हैं। इसे लेकर फैंस ने उनसे सवाल किए हैं। साथ ही उनके जानने वालों ने भी इसकी वजह पूछी है। कुछ लोगों ने जानना चाहा कि क्या हिना इस रंग की कोई नेलपॉलिश लगा रही हैं। इन सभी सवालों का जवाब हिना ने अपने हालिया पोस्ट में दिया है।

3 of 4
हिना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@realhinakhan
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टेटस शेयर किया है। इसमें उन्होंने एक तस्वीर लगाई है, जिसमें उनके नाखून दिख रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं। यह ठीक है। इस बारे में सवाल करने वालों में मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं…मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है। मैं नेल पेंट लगाकर प्रार्थना कैसे कर सकती हूं। थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों’।
यह खबर भी पढ़ें:

4 of 4
हिना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @realhinakhan
हिना ने आगे लिखा है, ‘नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के सबसे कॉमन साइड इफैक्ट्स में से एक है। मेरे नाखून ड्राई हो गए हैं और टूटने लगे हैं। कमजोर होने के कारण कभी-कभी नाखून सतह से ऊपर उठ जाते हैं। लेकिन, इन सब बदलावों के बीच जो सबसे अच्छी बात है वो ये कि यह सभी कुछ अस्थाई है। यह बात हम सभी याद रखें। बाकी सब ठीक है’।