नीरज घेवन की दूसरी फिल्म को लेकर लंबे समय से इंतजार था। उनकी पहली फिल्म ‘मसान’ को रिलीज हुए एक दशक बीत चुका है। उनकी नई फिल्म ‘होमबाउंड’ को कान फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली गई है और यह खबर फिल्म की पूरी टीम के लिए खुशी की बात है। पूरी टीम ने मिलकर इसका जश्न मनाया और फिल्म के निर्माता सोमेन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं।
कैसे लिखी गई फिल्म की कहानी
सोमेन ने आगे लिखा, ”पांच साल की मेहनत के बाद आज हम इस मुकाम पर हैं। स्क्रिप्ट लिखने से लेकर कहानी को तैयार करने तक, हर कदम में समय और मेहनत लगी। कई ड्राफ्ट बने, कई बार बदलाव हुए और इस दौरान कई दूसरी स्क्रिप्ट्स पर भी काम चलता रहा। लेकिन जब कान जैसी उपलब्धि मिलती है, तो सारी मेहनत सार्थक लगती है।”
सोमेन ने पूरी टीम को दी शुभकामनाएं
सोमेन ने पूरी टीम को इसकी बधाई दी और लिखा, ”इस मौके पर मैं होमबाउंड की पूरी टीम को बधाई देता हूं। नीरज, सुमित, वरुण, श्रीधर, प्रतीक शाह, नितिन बैद, ख्याति, रोहित चतुर्वेदी, इबाद, और बाकी सभी को बधाई। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जान्हवी कपूर और पूरी कास्ट को भी शुभकामनाएं। करण जौहर का भी शुक्रिया, जिन्होंने हमेशा साथ दिया। यह एक ऐसी जीत है, जो सालों की मेहनत का फल है।