Home Bound: सोमेन मिश्रा ने साझा की ‘होमबाउंड’ की मेकिंग की दिलचस्प कहानी, टीम के साथ खुशियां मनाते दिखे घेवन

Home Bound: सोमेन मिश्रा ने साझा की ‘होमबाउंड’ की मेकिंग की दिलचस्प कहानी, टीम के साथ खुशियां मनाते दिखे घेवन



नीरज घेवन की दूसरी फिल्म को लेकर लंबे समय से इंतजार था। उनकी पहली फिल्म ‘मसान’ को रिलीज हुए एक दशक बीत चुका है। उनकी नई फिल्म ‘होमबाउंड’ को कान फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली गई है और यह खबर फिल्म की पूरी टीम के लिए खुशी की बात है। पूरी टीम ने मिलकर इसका जश्न मनाया और फिल्म के निर्माता सोमेन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं।

 




Trending Videos

Neeraj Ghaywan Home Bound team celebrates Selected Cannes 2025 with ishaan khatter Vishal jethwa Somen Mishra

2 of 5

नीरज और सोमेन ने पूरी टीम के साथ काटा केक
– फोटो : फेसबुक – somen.mishra


सोमेन ने फेसबुक पर शेयर कीं तस्वीरें

सोमेन मिश्रा ने आज फेसबुक पर लिखा, ”इस फिल्म की शुरुआत 2019 में हुई, जब नीरज और मैंने एक स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया था। वरुण ग्रोवर उस वक्त स्क्रिप्ट लिख रहे थे। दो साल तक मेहनत करने के बाद वह प्रोजेक्ट कुछ कारणों से आगे नहीं बढ़ पाया। फिर 2020 में एक नई कहानी सामने आई। मैंने सोचा कि इसे नीरज से बेहतर कोई नहीं बना सकता। नीरज ने इस कहानी को अपनाया और लिखना शुरू किया। बाद में सुमित रॉय, वरुण ग्रोवर और श्रीधर दुबे ने संवादों में अपना योगदान दिया।


Neeraj Ghaywan Home Bound team celebrates Selected Cannes 2025 with ishaan khatter Vishal jethwa Somen Mishra

3 of 5

होमबाउंड को कान फिल्म फेस्टिवल में मिली जगह
– फोटो : फेसबुक – somen.mishra


कैसे लिखी गई फिल्म की कहानी 

सोमेन ने आगे लिखा, ”पांच साल की मेहनत के बाद आज हम इस मुकाम पर हैं। स्क्रिप्ट लिखने से लेकर कहानी को तैयार करने तक, हर कदम में समय और मेहनत लगी। कई ड्राफ्ट बने, कई बार बदलाव हुए और इस दौरान कई दूसरी स्क्रिप्ट्स पर भी काम चलता रहा। लेकिन जब कान जैसी उपलब्धि मिलती है, तो सारी मेहनत सार्थक लगती है।”


Neeraj Ghaywan Home Bound team celebrates Selected Cannes 2025 with ishaan khatter Vishal jethwa Somen Mishra

4 of 5

विशाल जेठवा और ईशान खट्टर ने पूरी टीम के साथ काटा केक
– फोटो : फेसबुक – somen.mishra


सोमेन ने पूरी टीम को दी शुभकामनाएं

सोमेन ने पूरी टीम को इसकी बधाई दी और लिखा, ”इस मौके पर मैं होमबाउंड की पूरी टीम को बधाई देता हूं। नीरज, सुमित, वरुण, श्रीधर, प्रतीक शाह, नितिन बैद, ख्याति, रोहित चतुर्वेदी, इबाद, और बाकी सभी को बधाई। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जान्हवी कपूर और पूरी कास्ट को भी शुभकामनाएं। करण जौहर का भी शुक्रिया, जिन्होंने हमेशा साथ दिया। यह एक ऐसी जीत है, जो सालों की मेहनत का फल है।

 


Neeraj Ghaywan Home Bound team celebrates Selected Cannes 2025 with ishaan khatter Vishal jethwa Somen Mishra

5 of 5

सोमेन ने फेसबुक पर शेयर की दिलचस्प तस्वीरें
– फोटो : फेसबुक – somen.mishra


फिल्म होमबाउंड की स्टार कास्ट

फिल्म होमबाउंड का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है और फिल्म के निर्माता करण जौहर और सोमेन मिश्रा हैं। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें:

Hanuman: ओटीटी पर इन 5 फिल्मों-सीरीज में देखिए राम भक्त हनुमान की लीला, चमत्कार देख आप भी कहेंगे जय श्री राम..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *