अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल को पहले-दूसरे दिन ऑडियंस द्वारा अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म के कलाकार दर्शकों के बीच जाकर उनका रिएक्शन भी जान रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 24.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई।
थिएटर विजिट पर पहुंचे अक्षय कुमार
शनिवार को मुंबई के एक उपनगरीय सिनेमाघर में ‘हाउसफुल 5’ की टीम दर्शकों को सरप्राइज देने पहुंची। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान के साथ फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी भी वहां मौजूद थे। फिल्म के एक शो के दौरान ये सभी सितारे अचानक थिएटर में दाखिल हुए और वहां मौजूद दर्शकों से बातचीत की।
ये खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: गर्लफ्रेंड गौरी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, पैपराजी से बोले- ईद मुबारक
अक्षय कुमार का फनी अंदाज
अक्षय कुमार ने हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में दर्शकों से कहा, ‘क्या आप लोग एंजॉय कर रहे हैं?’ जब लोगों ने जोरदार ‘हां!’ कहा, तो अक्षय ने मजाक करते हुए कहा, ‘तो फिर सारा क्रेडिट इस आदमी को जाता है’ और उन्होंने निर्देशक तरुण की ओर इशारा किया। इसके बाद वो बोले, ‘अगर किसी को कोई सीन पसंद नहीं आया तो पकड़ लेना इसे!’ अक्षय की ये बात सुनकर दर्शकों की हंसी छूट पड़ी।
View this post on Instagram
A post shared by Zoom TV (@zoomtv)
अभिषेक बच्चन नहीं पहुंचे
इस मौके पर फरदीन खान और रितेश देशमुख तो थिएटर विजिट में शामिल हुए लेकिन अभिषेक बच्चन नदारद रहे। अक्षय ने दर्शकों से कहा, ‘हम यहां सिर्फ आप लोगों का शुक्रिया अदा करने आए हैं, आपने हमारी फिल्म को इतना बड़ा हिट बना दिया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’