Housefull 5: सोशल मीडिया पर छाई ‘हाउसफुल 5’, शुरू हुई एडवांस बुकिंग; यूजर्स दो क्लाइमैक्स को लेकर उत्साहित

Housefull 5: सोशल मीडिया पर छाई ‘हाउसफुल 5’, शुरू हुई एडवांस बुकिंग; यूजर्स दो क्लाइमैक्स को लेकर उत्साहित


इन दिनों अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शक इस मर्डर मिस्ट्री वाली कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए खासा उत्साहित हैं। फैंस का उत्साह निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने तब और बढ़ा दिया जब उन्होंने फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स होने की बात कही। अब जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, तो फैंस डबल क्लाइमेक्स वाले फॉर्मूले को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Trending Videos

पहली बार एक ही फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स

‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। कॉमेडी से भरपूर इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर लोगों में उत्साह फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स को लेकर ज्यादा है। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को इसका फायदा मिल रहा है। फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स होने की वजह से जब आप फिल्म का टिकट बुक करने जा रहे हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आ रहे हैं, ‘हाउसफुल 4 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’। ये पहली बार है जब किसी एक फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं और दोनों एक ही साथ रिलीज हो रहे हैं।

 

फैंस कर रहे तारीफ

फैंस को मेकर्स का ये अलग-अलग क्लाइमेक्स वाला आइडिया काफी पसंद आ रहा है और वो इसकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर इस आइडिया की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी है कि क्या ये आइडिया काम करेगा और दो क्लाइमेक्स हाउसफुल 5 को हिट करा पाएंगे?

 

 

 

 

 

नया गाना ‘द फुगड़ी’ डांस हुआ रिलीज

एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म का आज एक नया गाना भी रिलीज हुआ है। ‘द फुगड़ी डांस’ नाम के इस गाने में नाना पाटेकर का गजब अंदाज दिखा है। गाने में नाना लुंगी पहनकर डांस कर रहे हैं और उछल कूद मचा रहे हैं। गाने में नाना के साथ फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आ रही है। गाने में नाना पाटेकर की आवाज का भी इस्तेमाल किया गया है, वो बीच में डायलॉग बोलते हैं। लोगों का नाना का ये अंदाज पसंद आ रहा है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

यह खबर भी पढ़ेंः Housefull 5 Trailer: कॉमेडी-सस्पेंस से भरी हाउसफुल का ट्रेलर आते ही हुआ ट्रेंड, 1 घंटे में मिले इतने व्यूज

6 जून को रिलीज होगी फिल्म

‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साजिद नाडियाडवाला के ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की ये पांचवीं फिल्म है। इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर समेत एक लंबी स्टारकास्ट नजर आ रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *