अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 दिन पूरे कर चुकी है। भारी भरकम स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म को समीक्षकों से कोई खास सराहना नहीं मिली। वहीं दर्शकों को भी फिल्म कोई खास प्रभावित नहीं कर पाई। अब फिल्म की 11वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जानते हैं अपने दूसरे सोमवार फिल्म का क्या रहा हाल।
Trending Videos
2 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : एक्स
दूसरे सोमवार को लुढ़क गई कमाई
लगभग आधा दर्जन ए लिस्ट बॉलीवुड स्टार्स से सजी ‘हाउसफुल 5’ की अब दूसरे सोमवार की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं। अपने 11वें दिन दूसरे सोमवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक सिर्फ 3.37 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है। जो कि उसके रविवार की कमाई से काफी कम है। बीते रविवार को फिल्म ने छुट्टी का फायदा उठाते हुए 11.5 करोड़ का कारोबार किया था। अब सोमवार की कमाई को मिलाकर ‘हाउसफुल 5’ का कुल कलेक्शन 157.62 करोड़ तक पहुंच चुका है।
3 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
150 करोड़ के पार पहुंची ‘हाउसफुल 5’
24 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘हाउसफुल 5’ ने शुरुआती तीन दिनों में 87.5 करोड़ की कमाई कर ली थी। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा करने के बाद फिल्म का कलेक्शन 127.25 करोड़ तक पहुंच चुका था। इसके बाद फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार 6 करोड़, शनिवार 9.5 करोड़ और रविवार को 11.5 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार अब 157.62 करोड़ हो चुका है।
4 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
11 दिन बाद भी बजट से पीछे है फिल्म
11 दिनों में 157.62 करोड़ रुपए की कमाई करने के बावजूद ‘हाउसफुल 5’ अपने बजट से अभी काफी दूर है। ‘हाउसफुल 5’ का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 225-230 करोड़ बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे करने के बाद भी फिल्म के बजट के करीब न पहुंच पाने से अब फिल्म के बजट से ऊपर कमाई करने की संभावना बेहद कम होती जा रही है। ऐसे में फिल्म के बजट से पीछे रहने की ही उम्मीद है।
5 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : यूट्यूब
फिल्म की कहानी है बेहद कमजोर
‘हाउसफुल 5’ में भारी-भरकम स्टारकास्ट और सारे ए लिस्ट एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म उस हिसाब से लोगों को प्रभावित नहीं कर पा रही है, जैसी उम्मीद की जा रही है। फिल्म की कमजोर कड़ी फिल्म की स्टोरी बताई जा रही है। कमजोर स्क्रिप्ट को स्टार्स की फौज भी सक्सेज बनाने में सफल नहीं हो पाई।