बॉलीवुड की पहली 5 पार्ट्स वाली फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन बिता चुकी ‘हाउसफुल 5’ की अब 12वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जानते हैं मंगलवार को कैसा रहा फिल्म का हाल।
Trending Videos
2 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
मंगलवार को इतनी रही कमाई
भारी भरकम स्टारकास्ट से सजी ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन पूरे कर चुकी है। अब फिल्म की 12वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं। जिनके मुताबिक, खबर लिखे जाने तक ‘हाउसफुल 5’ मंगलवार को 3.35 करोड़ की कमाई कर ली है। जो कि उसकी रविवार और सोमवार दोनों दिनों की कमाई से कम है। फिल्म की कुल कमाई अब तक 161.35 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
3 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
बजट भी नहीं निकाल पाई ‘हाउसफुल 5’
‘हाउसफुल 5’ का बजट लगभग 225 से 230 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन बिताने के बाद भी फिल्म अभी तक सिर्फ 161.35 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। अब लगातार गिरते फिल्म की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लगता है कि फिल्म अपने बजट तक भी नहीं पहुंच पाएगी। यानी डेढ़ सौ करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने के बावजूद हाउसफुल 5 सुपरहिट ही कैटेगरी में शामिल नहीं हो पएगी।
4 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : इंस्टाग्राम@nadiadwalagrandson
आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ के बाद और घटेगी फिल्म की कमाई
आने वाले दिनों में ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। क्योंकि इस शुक्रवार को आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आमिर की फिल्म आने के बाद संभव है कि हाउसफुल 5 की कमाई में और भी गिरावट ही देखने को मिलेगी।
5 of 5
फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
भारी भरकम स्टारकास्ट भी नहीं लगा पाई फिल्म की नैय्या पार
लगभग आधा दर्जन ए लिस्ट स्टार्स होने के बावजूद ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों और क्रिटिक्स को लुभा पाने में उतनी सफल नहीं हो रही है, जितनी मेकर्स को उम्मीद थी। फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी फिल्म की स्टोरी बताई जा रही है। कमजोर स्क्रिप्ट को स्टार्स की फौज भी सक्सेज बनाने में सफल नहीं हो पाई।