साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो हफ्ते बिताने के बाद फिल्म की कमाई लगातार घट रही है। जानते हैं 14वें दिन गुरुवार को कैसी रही फिल्म की कमाई।
Trending Videos
2 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : एक्स
गुरुवार को और घटी कमाई
‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर अब 14 दिन पूरे कर चुकी है। अब फिल्म के 14वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक ‘हाउसफुल 5’ ने गुरुवार को 14वें दिन 2.01 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि बुधवार की कमाई से कम है। 13वें दिन बुधवार को फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में गुरुवार को फिल्म की कमाई और भी कम हुई है। फिल्म की कुल कमाई अब तक 167.26 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि, रात में फिल्म की कमाई में हो सकता है कुछ बदलाव आए।
3 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
दूसरे शनिवार-रविवार के बाद गिर रहा कलेक्शन
24 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘हाउसफुल 5’ ने अपने पहले हफ्ते 127.25 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन दूसरे शनिवार और रविवार के बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। 14 दिन के बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 167.26 करोड़ पहुंच चुका है। हालांकि, अभी भी फिल्म अपने बजट से काफी दूर है। फिल्म का बजट 225-230 करोड़ बताया जा रहा है।
‘हाउसफुल 5’ बॉलीवुड की पहली 5 फिल्मों वाली फ्रेंचाइजी है। इससे पहले आईं चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ से अधिक की कमाई करने के बावजूद अपने बजट को निकालने में फेल होती दिख रही है। ऐसे में अगर फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई तो यह सुपरहिट की श्रेणी में भी शामिल नहीं हो सकेगी।
‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। इस बार मेकर्स ने फिल्म में डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्टार्स को शामिल कर लिया। लेकिन फिल्म फिर भी उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाई जितनी मेकर्स ने उम्मीद लगाई थी।